VIDEO: हरियाणा CM आवास घेरने जा रहे सरपंचों को पंचकूला में रोका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

चंडीगढ़ | हरियाणा में ई- टेंडरिंग के विरोध में चंडीगढ़ जा रहे सरपंचों को पुलिस ने बुधवार को पंचकूला में रोक दिया. सरपंच पुलिस द्वारा लगाए गए बेरिकेड्स पर चढ़ गया. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो सरपंचों ने उनके साथ मारपीट की. सरपंचों ने बेरिकेड्स तोड़े जिसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए जमकर लाठीचार्ज किया जिसमें कई सरपंच घायल हो गए हैं. हं

SARPANCH

गामा बढ़ता देख सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने ओएसडी भूपेश्वर दयाल को सरपंचों से बात करने के लिए भेजा. हालांकि, सरपंचों ने उनकी बात नहीं मानी और उन्हें खाली हाथ वापस भेज दिया. अब वे चंडीगढ़- पंचकूला बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं.

पुलिस ने सरपंच को रोका

हरियाणा सरकार ने इस साल दो लाख रुपए से अधिक के कार्यों के लिए ई- टेंडरिंग अनिवार्य कर दी है. इससे सरपंच सरकार के खिलाफ आ गए. उनका कहना है कि ऐसे में वह अपने स्तर पर एक गली-नाली भी नहीं बनवा सकते हैं. चुने हुए जनप्रतिनिधियों को अधिकारियों का गुलाम बनाया जा रहा है. इसके विरोध में सरपंच बुधवार को मुख्यमंत्री खट्टर के आवास का घेराव करने जा रहे थे. जिसे पुलिस ने रोक लिया. सरपंचों और पुलिस के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई.

बैठक में मंत्री ने खड़े किए हाथ 

कुछ दिन पहले भी पंचकूला में सरपंचों ने प्रदर्शन किया था फिर सरकार ने राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के साथ उनकी बैठक तय की. इस मुलाकात में मंत्री बबली ने हाथ खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि मेरे हाथ में कुछ नहीं है. वह इस बारे में सीएम को बताएंगे. कैबिनेट में होगा अंतिम फैसला इससे सरपंच भड़क गए और उन्होंने एक मार्च को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने का ऐलान कर दिया. इस बीच किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी और नवीन जयहिंद भी सरपंच के धरने में शामिल होने पहुंच गए हैं.

बॉर्डर पर ही धरना शुरू

पंचकूला- चंडीगढ़ बॉर्डर पर पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सरपंच वहीं धरने पर बैठ गए. विरोध कर रहे सरपंचों ने कहा है कि अब यह धरना तभी हटाया जाएगा जब उनकी सभी मांगें मान ली जाएंगी. उन्होंने ई-टेंडरिंग पर मुख्यमंत्री की हठधर्मिता को जिम्मेदार ठहराया.

सीएम के ओएसडी से बेनतीजा रही बैठक

चंडीगढ़-पंचकूला बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे सरपंचों को मनाने की सरकार की कोशिश नाकाम रही. वार्ता के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल के साथ सरपंचों की बैठक बेनतीजा रही. ई- टेंडरिंग को लेकर सरपंचों ने सरकार को दो टूक जवाब दिया कि उन्हें यह फैसला वापस लेने की मंजूरी नहीं है.

मैदान में हज़ारों लोग हुए एकत्रित

सरपंच संघ के प्रधान ने बताया कि पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित शालिग्राम मैदान में हजारों की संख्या में लोग जमा हुए, जहां से बुधवार दोपहर सभी ने सीएम आवास चंडीगढ़ की ओर कूच किया. हालांकि, चंडीगढ़- पंचकूला बॉर्डर हाउसिंग बोर्ड से ठीक पहले पुलिस ने उन्हें रोक लिया. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.

चंडीगढ़- पंचकूला पुलिस अलर्ट

सरपंच के चंडीगढ़ मार्च को देखते हुए पंचकूला समेत चंडीगढ़ पुलिस अलर्ट पर है. सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ ही अग्निशमन वाहन भी तैनात किए गए है. पुलिस के साथ ही खुफिया विभाग भी सक्रिय है, जिसके जरिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और हरियाणा के सीएमओ को हर पल की जानकारी दी जा रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!