हरियाणा के खेल मंत्री पर महिला कोच ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, महिला आयोग की प्रतिक्रिया आई सामने

चंडीगढ़ | हरियाणा के खेल मंत्री और पूर्व ओलंपियन संदीप सिंह पर महिला कोच के साथ छेड़खानी करने का मामला सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल, खेल विभाग की जूनियर महिला कोच ने आरोप लगाया है कि खेल मंत्री ने अपने सरकारी आवास पर बुलाकर उसके साथ छेड़छाड़ की. महिला कोच ने यह भी कहा कि इससे पहले खेल मंत्री ने कई महिला खिलाड़ियों के साथ भी गलत काम किया था. विवाद बढ़ने के बाद खेल मंत्री ने दावा किया कि उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है.

sandeep singh

संदीप सिंह ने आरोपों को खारिज किया

इस पूरे मामले में हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह का कहना है कि मेरे खिलाफ ये साजिश की जा रही है. महिला कोच की ओर से जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वह पूरी तरह से गलत हैं. मैं इस महिला कोच से कभी नहीं मिला.

इंस्टाग्राम से किया संपर्क

महिला कोच ने बताया कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनसे इंस्टाग्राम के जरिए संपर्क किया. वैनिश मोड पर बात की जिसके चलते 24 घंटे बाद मैसेज डिलीट कर दिया गया. उन्होंने बताया कि खेल मंत्री ने उनसे स्नैपचैट पर बात करने को कहा. फिर मुझे चंडीगढ़ सेक्टर 7 लेक साइड मिलने के लिए बुलाया. मैं नहीं गई इसलिए वे उसे इंस्टा पर ब्लॉक और अनब्लॉक करते रहे. फिर उसे दस्तावेज के बहाने बुलाया जहां मंत्री ने उसके साथ छेड़छाड़ की.

किया था ये वादा

महिला कोच ने बताया कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने उनसे कहा कि अगर तुम मेरी बात मानोगी तो तुम्हें मनचाही जगह पर सारी सुविधाएं और पोस्टिंग मिल जाएगी. पीड़ित के मुताबिक, जब उसने मंत्री की बात नहीं मानी तो उसका तबादला कर दिया गया और ट्रेनिंग बंद कर दी गई. घटना की शिकायत डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज से करने की हर स्तर पर पीडित ने कोशिश की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

पंचकुला से झज्जर किया तबादला

महिला कोच 400 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय एथलीट रह चुकी हैं. हरियाणा रियो ओलिंपिक में एथलेटिक्स कोच रह चुकी है. एथलेटिक्स कोच ने पंचकूला में ज्वाइन किया था. इसके बाद, खेल मंत्री ने उसका तबादला झज्जर कर दिया है. महिला कोच ने बताया कि यहाँ 400 मीटर का ही मैदान है जिसकी वजह से परेशानी होती है. साथ ही, खेल मंत्री के निर्देश के बाद उसकी ट्रेनिंग पर भी रोक लगा दी गई है.

अभय चौटाला ने की सीएम से हस्तक्षेप की मांग

अभय चौटाला ने कहा कि राष्ट्रीय खिलाड़ी ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर आरोप लगाया है. अभय ने सीएम को इस मामले का तुरंत संज्ञान लेना चाहिए और मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए. उन्होंने बताया कि उन्होंने इस मामले में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा से भी बात की है. संदीप सिंह को बर्खास्त करने के बाद सरकार एसआईटी गठित कर मामले की जांच कराये. अगर इस मामले में लापरवाही बरती गई तो वह प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के खिलाड़ियों को लामबंद कर देंगे.

हरियाणा राज्य महिला आयोग की प्रतिक्रिया की आई सामने

इधर पूरे घटनाक्रम में हरियाणा राज्य महिला आयोग अध्यक्ष की प्रतिक्रिया सामने आई है. हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने कहा कि इस मामले में महिला खिलाड़ी के द्वारा अगर जांच की मांग की जाएगी तो हरियाणा राज्य महिला आयोग इसमें जांच कमेटी गठित करेगी और जांच में महिला खिलाड़ी द्वारा जिस मंत्री पर आरोप लगाए गए हैं उन्हें भी शामिल किया जाएगा. इस मामले की जानकारी उन्हें आज मिली थी जिस पर उन्होंने खेल मंत्री सरदार संदीप सिंह से भी बात की है. खेल मंत्री द्वारा जांच बिठाए जाने की परिस्थिति में हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया को जांच में शामिल होने का पूरा सहयोग देने की बात कही गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!