हरियाणा के इस जिले में स्थापित होगी IMT, हजारों लोगों के लिए बनेंगे रोजगार के अवसर

अंबाला | हरियाणा सरकार ने अंबाला शहर में इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) स्थापित करने की तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए अंबाला- हिसार हाइवे पर जमीन अधिग्रहण की प्रकिया चल रही है. एक पोर्टल के जरिए किसानों से जमीन देने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं और बहुत से किसान जमीन देने के लिए आवेदन भी कर चुके हैं. आईएमटी के लिए शुरुआत में 400 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने का लक्ष्य रखा गया है.

IMT Ambala

सीएम ने दी थी मंजूरी

कुछ दिन पहले ही सीएम मनोहर लाल ने अंबाला शहर में आईएमटी स्थापित करने का ऐलान किया था. हालांकि, पूर्व में कांग्रेस सरकार ने भी अंबाला में आईएमटी स्थापित करने की घोषणा की थी और इसके लिए अंबाला- नारायणगढ़ रोड़ पर जमीन अधिग्रहण की तैयारियां शुरू कर दी गई थी लेकिन जिन गांवों की जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा था, वो उपजाऊ भूमि थी.

इसको लेकर विरोध शुरू हो गया और खुद कांग्रेस पार्टी की नेता कुमारी शैलजा ने विरोध जताते हुए कहा था कि वो आईएमटी के विरोध में नहीं है लेकिन उपजाऊ जमीन की बजाय बंजर जमीन अधिग्रहण कर आईएमटी स्थापित की जानी चाहिए. बढ़ते विरोध को देखते हुए तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने इस योजना को वापस ले लिया था. अब फिर से सीएम मनोहर लाल द्वारा अंबाला में आईएमटी स्थापित करने की घोषणा करने के बाद पूर्व मंत्री विनोद शर्मा ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है.

रोजगार के अवसर बनेंगे

अंबाला में आईएमटी स्थापित करने के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रकिया चल रही है और किसान जमीन देने में रूचि दिखा रहे हैं लेकिन सरकार की ओर से पूरा ब्यौरा किसानों के सामने नहीं रखा गया है. किसानों को अभी तक यह नहीं बताया गया है कि जमीन अधिग्रहण के बदले उन्हें कितना मुआवजा राशि दी जाएगी.

यह बात सार्वजनिक होने के बाद भी आईएमटी की तस्वीर साफ हो पाएगी लेकिन यह पूरी तरह स्पष्ट है कि अगर यहां आईएमटी स्थापित होती हैं तो हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.

IMT की वजह से मिलेगी नई पहचान

IMT स्थापित होने के बाद अंबाला को एक नई पहचान मिलेगी. यहां कई बड़ी कंपनियां स्थापित होने से पूरे क्षेत्र में तरक्की के नए आयाम स्थापित होंगे. वहीं, बदले हालातों में बदहाली की मार झेल रही मिक्सी और साइंस इंडस्ट्रीज के लिए आईएमटी संजीवनी साबित होगी. बड़ी फैक्ट्रियां स्थापित होने से हजारों लोगों के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर बनेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!