हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन, यहां जानें क्या रहा खास

चंडीगढ़ | हरियाणा में शीतकालीन सत्र की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. सोमवार को भ्रष्टाचार और नशे के मुद्दों को लेकर विपक्ष और सरकार में खूब नोकझोंक हुई. जवाब से नाखुश होकर विपक्ष ने वॉकआउट किया है. फिलहाल, शीतकालीन सत्र में हंगामा जारी है आइए जानते हैं कब क्या कुछ हुआ…

Haryana CM in Vidhansabha Sadan

विधायक बलबीर सिंह ने सड़कों का मुद्दा उठाया(सुबह 11:40 बजे)

इसराना विधायक बलबीर सिंह ने अपने प्रकाश में खराब सड़कों की मरम्मत और सड़कों के पुनर्निर्माण का मुद्दा उठाया. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पांच सड़कों पर काम चल रहा है. शेष सड़कों का कार्य विधायक को प्राप्त 25 करोड़ की राशि से कराया जाएगा.

मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों को 2500 रुपये पेंशन मिलेगी (सुबह 11:42 बजे)

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीड़ित बच्चों को 2500 रुपये पेंशन मिलेगी. इस पर सवाल उठाते हुए विधायक असीम गोयल ने उत्तर प्रदेश और हिमाचल का उदाहरण दिया था. विज ने कहा कि इस बीमारी का इलाज काफी महंगा है. केंद्र की योजना के तहत इलाज संभव है. केंद्र सरकार 50 लाख रुपये तक की सहायता देती है.

विधायक शिशपाल ने उठाया बीपीएल कार्ड का मुद्दा (सुबह 11:43 बजे)

कालांवाली विधायक शीशपाल सिंह केहरवाला ने परिवार पहचान पत्र के सत्यापन कार्य का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मेरे प्रकाश में ऐसे कई परिवार हैं, जिनकी आय 1 लाख 80 हजार से कम परिवार पहचान पत्र है लेकिन उनके बीपीएल कार्ड नहीं बने हैं. प्रदेश में कई लाख लोगों के बीपीएल कार्ड काटे गए. जानकारी के अभाव में कई लोगों ने गलत डाटा भर दिया. इसके अलावा, परिवार पहचान पत्र में आय और रोजगार संबंधी गलत जानकारी भी डाली गई है.

बीपीएल कार्ड सत्यापन का कार्य जारी : डिप्टी सीएम (सुबह 11:45 बजे)

बीपीएल कार्ड पर विधायक शीश पाल के सवाल का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बीपीएल कार्ड बनाने से पहले यह देखा जाता है कि व्यक्ति का रोजगार क्या है उसकी आय क्या है उसके पास अपना घर है या नहीं और चाहे उसके पास जमीन हो. उन्होंने कहा कि कई परिवार ऐसे हैं जिनकी आय अधिक है लेकिन उनके बीपीएल कार्ड बने हुए है. इसका सत्यापन चल रहा है जिन्हें ठीक किया जा रहा है. जिन लोगों का सत्यापन चलेगा यदि वे गरीब लोग हैं तो उनका बीपीएल कार्ड अगले माह बनाया जाएगा.

किरण चौधरी ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया (सुबह 11:48 बजे)

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव दिया है. कौशल रोजगार निगम में भर्ती को लेकर चर्चा होगी. इसके अलावा, आज सदन में सात बिल भी पेश किए जाएंगे.

अमित सिहाग ने बीपीएल से जुड़ा मुद्दा भी उठाया (दोपहर 12:13 बजे)

डबवाली से विधायक अमित सिहाग ने परिवार पहचान पत्र और बीपीएल कार्ड को लेकर भी सवाल पूछे. कहा कि परिवार पहचान पत्र सर्वे ठीक से नहीं किया गया जिन लोगों ने जानकारी के अभाव में गलत आय भर दी थी. अब उनकी आमदनी की एंट्री सही नहीं हो रही है जिनका अपना घर है शायद उनका पुश्तैनी घर है और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब है तो ऐसे में उनका बीएलकार्ड कार्ड क्यों नहीं बन सकता.

हरियाणा में ब्लड बैंक नहीं खोले जा सकते (दोपहर 12:15 बजे)

सदन में एक सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पंचकूला के सरकारी अस्पताल में एक ब्लड बैंक है पंचकूला में तीन निजी बैंक हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कुल 140 ब्लड बैंक हैं. डब्ल्यूएचओ की गाइडलाइन के अनुसार, प्रदेश व पंचकूला में ब्लड बैंकों की क्षमता निर्धारित क्षमता से अधिक है. इसलिए अलग ब्लड बैंक नहीं खोले जा सकते.

किरण चौधरी ने एससी छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिलने का मुद्दा उठाया (दोपहर 12:16 बजे)

तोशाम की विधायक किरण चौधरी ने पूछा कि अनुसूचित जाति के कई छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दी जाने वाली छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किया गया है. इसका कारण क्या है? कई छात्रों के फॉर्म कॉलेज ने रिजेक्ट कर दिए हैं. क्या सरकार ने दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है. ऐसे में गरीब बच्चे पढ़ाई कैसे करें.

इसका जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जिन छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली उसका कारण यह है कि उन्होंने ऑनलाइन पोर्टल पर अपनी जानकारी सही से नहीं भरी लेकिन विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है कि जिन छात्रों की जानकारी गलत है. उनकी जानकारी सही-सही भरी जाए और अगले 21 दिनों में उन्हें छात्रवृत्ति दी जाए.

मंत्रियों की क्या जरूरत, लोग पोर्टल के जरिए ही काम करें : भूपेंद्र सिंह (दोपहर 12:18 बजे)

नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि सरकार हर काम के लिए पोर्टल खोल रही है ऐसे में मंत्रियों की क्या जरूरत है. लोग पोर्टल से ही काम चलाएंगे.

विधानसभा में शून्यकाल की कार्यवाही जारी
(1:15)

विधानसभा में शून्यकाल की कार्यवाही चली. अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि शून्यकाल के दौरान 55 विषयों पर ध्यानाकर्षण प्राप्त हुआ है. 15 विषयों पर चर्चा की गई. सरकार की तरफ से 15 बिल आ चुके थे.

निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने क्षतिग्रस्त फसलों का मुद्दा उठाया (दोपहर 1:17 बजे)

महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने बेमौसम बारिश से फसल बर्बाद होने का मुद्दा उठाया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि गिरदावरी करवाकर किसानों को मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा कि महम में सरकारी अस्पतालों और सड़कों की हालत खराब हो गई है।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

सरपंचों के आर्थिक अधिकार कम करना सही नहीं : जोगीराम (दोपहर 1:23 बजे)

जजपा विधायक जोगीराम सरपंचों के आर्थिक अधिकार कम करने का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि सरपंच के आर्थिक अधिकार को कम करना ठीक नहीं है. सरपंचों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है. कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने आरोप लगाया कि सरकार पंजाबी भाषा को खत्म कर रही है. शिक्षक भर्ती में पंजाबी भाषा के शिक्षक नहीं हैं. यहां तक ​​कि 1,983 पीटीआई को भी सरकार द्वारा समायोजित नहीं किया गया.

डिप्टी सीएम ने किया बीपीएल में फर्जीवाड़े का पर्दाफाश (दोपहर 1:27 बजे)

प्रश्नकाल के दौरान डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीपीएल में चल रहे फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पंचकूला के कृष्णा सैनी पहले बीपीएल श्रेणी में थे. वह सेक्टर 19 के ग्राउंड फ्लोर में रहते हैं. वह कारोबारी हैं. उसकी पत्नी नीरू निजी क्षेत्र में काम करती है. बेटी स्वीटी नौकरी करती है लेकिन वह बीपीएल कार्डधारी थी.

गुरबचन करनाल में कालरा और उनकी पत्नी की एक दुकान चलाते हैं. इससे उनकी अच्छी कमाई होती है. सुधीर पाल और उनके बेटे सोनीपत में प्राइवेट जॉब करते हैं. उनकी आय लाखों में है. सत्यापन के बाद इन सभी को हटा दिया गया है.

भर्ती नहीं होने से युवा मायूस : किरण चौधरी (4:23 बजे)

विधानसभा के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान किरण चौधरी ने सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पेश किया. कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भर्ती का मुद्दा उठाया. किरण चौधरी ने कहा कि कई विभागों में सैकड़ों पद खाली पड़े हैं. भर्ती नहीं होने से युवा मायूस हैं.

सरकार ने भर्ती में संविदा प्रथा पर लगाई रोक : मूलचंद शर्मा (शाम 4:25 बजे)

भर्तियों के मुद्दे पर किरण चौधरी के सवाल का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सभी भर्तियों में पूरी पारदर्शिता बरती जाती है. भर्ती के सभी मापदंड पूरे किए जा रहे हैं. पारदर्शी भर्ती के लिए कौशल रोजगार निगम का गठन किया गया है. पहले ठेकेदारों के माध्यम से नौकरियां दी जाती थीं. भर्ती में गरीबों के लिए विशेष प्रावधान है. सरकार ने ठेका प्रथा को पूरी तरह बंद कर दिया. विज्ञापन के जरिए नौकरी दी जा रही है.

कौशल निगम भर्ती में पारदर्शिता नहीं : हुड्डा(शाम 4:28 बजे)

विधानसभा में सरकार को घेरते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कौशल निगम के नाम पर सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. कम वेतन के लिए युवाओं का शोषण किया जा रहा है. सरकार ठेका प्रथा को बढ़ावा दे रही है. सरकार एचएसएससी और एचपीएससी की जगह कौशल निगम से भर्तियां कर रही है. सरकार को कच्ची नौकरियों की बजाय भर्तियां सुनिश्चित करनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौशल निगम की नियुक्तियों में पारदर्शिता नहीं है. कौशल निगम में आए दिन भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आ रही हैं.

विपक्ष ने वॉकआउट किया (शाम 4:34 बजे)

शीतकालीन सत्र में सरकार के जवाब से नाखुश विपक्ष ने सदन में हंगामा करते हुए वाकआउट किया. कुछ देर बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा कांग्रेस विधायकों के साथ सदन पहुंचे. कुछ कांग्रेसी विधायक बेल पर आ गए और नारेबाजी करने लगे. इस पर कमल गुप्ता और कुछ अन्य भाजपा विधायकों ने भारत माता की जय के नारे लगाए. कुछ देर बाद विधानसभा अध्यक्ष के आग्रह पर दोनों पक्ष शांत हुए.

संपत्ति आईडी के संबंध में सदन में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

सदन ने संपत्ति आईडी के संबंध में स्वीकृत ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा की. चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक बीबी बत्रा, वरुण मुलाना और सुभाष गगौली ने संपत्ति आईडी पर सवाल उठाते हुए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव रखा.

इसके जवाब में शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कमल गुप्ता ने गुप्ता कंपनी को क्लीन चिट देते हुए कहा कि अगर एजेंसी के काम में 5 प्रतिशत त्रुटि पाई जाती है तो कोई कार्रवाई नहीं की जाती है और हरियाणा में 4.2 प्रतिशत की कमी की गई है. यशी कम्पना का आगे का काम रद्द कर दिया गया है.

सीएम मनोहर लाल ने विपक्ष के सवालों का जवाब दिया

  • सदन की कार्रवाई के दौरान विपक्ष ने बीपीएल, रोजगार, सरकारी भर्तियों को लेकर सरकार से सवाल किया. सीएम मनोहर ने विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही.
  • ठेकेदारों की मनमानी रुकी है.
  • नया पोर्टल है, चर्चा में सामने आएंगी कमियां.
  • कौशल रोजगार पोर्टल के माध्यम से चार से पांच हजार भर्तियां की गई हैं.
  • विदेश में नौकरी के लिए अलग मौका दिया है.
  • दूर होंगी रोजगार पोर्टल की कमियां.
  • कौशल रोजगार में 4 से 5 हजार तक भर्तियां हो चुकी हैं.
  • यह पक्की नौकरी होगी या जरूरत पड़ने पर बढ़ाई जाएगी.
  • बिना एचटेट के भी शिक्षकों को नौकरी दी.
  • 600-700 लोगों को नहीं मिला नियुक्ति पत्र.
  • रोजगार उपलब्ध कराने में स्थानीय स्तर की प्राथमिकता.
  • अंत्योदय परिवारों को समायोजित किया जा रहा है.
  • शिक्षक भर्ती में खामियां दूर कर दी गई हैं.
  • एचएसएससी और एचपीएससी की भर्ती में समय लगता है.
  • पारदर्शी तरीके से बन रहे परिवार पहचान पत्र.
  • पीपीपी में 70 लाख परिवारों का जुटाया डाटा.
  • सरकार के अनुभव का मार्ग अलग से मिलेगा.
  • सत्यापित आंकड़ों के आधार पर अब प्राथमिकता.
  • एडीसी के सत्यापन के बाद तय हो आय.
  • पीपीपी करेगी 9 लाख अपात्र परिवारों की पहचान.
  • पीपीपी ने 12 लाख अतिरिक्त पात्र परिवारों की पहचान की.
  • पोर्टल के जरिए खत्म करेंगे भ्रष्टाचार.
  • योग्यता के आधार पर नौकरी दी गई है.
  • विभाग को अवगत कराकर आगे बढ़ने का नियम बनाएं.
  • आरक्षित सीटें पहले भरी जाती हैं.
  • अनुभव के आधार पर दी जा रही हैं नौकरियां.
  • उच्च शिक्षा वालों को नौकरी में प्राथमिकता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!