एक बार फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में करेगी प्रवेश, यहां जानें पूरा शेड्यूल

चंडीगढ़ | कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लोगों का खूब साथ मिल रहा है. साथ ही, यह यात्रा मीडिया में भी छाई हुई है. ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक बार फिर हरियाणा में प्रवेश करने जा रहे हैं. जनवरी माह में प्रदेश में फिर से प्रवेश होगा. बता दें कि यह यात्रा उत्तर प्रदेश के रास्ते हरियाणा में प्रवेश करेगी. 3 जनवरी को यात्रा दिल्ली से फिर शुरू होकर उत्तर प्रदेश जाएगी. 6 जनवरी को यात्रा हरियाणा में पुन: प्रवेश करेगी.

Bharat Jodo Yatra

कांग्रेस के बड़े नेता करनाल पहुंचे

भारत जोड़ो यात्रा का रूट मैप देखने के लिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान, पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा और यात्रा की सेंट्रल कमेटी के सदस्य राव दान सिंह करनाल पहुंचे. कोहंड से चलने के बाद राहुल गांधी शाम को झिलमिल ढाबा पर रुकेंगे. कांग्रेस के बड़े नेताओं ने इस जगह का मुआयना किया.

स्वागत के लिए कार्यकर्ता एकजुट: उदय भान

प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के स्वागत के लिए कार्यकर्ता एकजुट हैं. राज्य में हर कोई यात्रा के स्वागत का इंतजार कर रहा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जनसमर्थन की आंधी चल रही है. उसमें बीजेपी का सफाया हो जाएगा.

जनता ने दिया खूब आशीर्वाद: हुड्डा

दीपेंद्र हुड्डा ने पत्रकारों से कहा कि पहले चरण में गुरुग्राम, फरीदाबाद और मेवात की जनता ने खूब आशीर्वाद दिया, जिससे पता चलता है कि इस यात्रा के प्रति लोगों की सहानुभूति है और लोग हरियाणा में बदलाव चाहते हैं क्योंकि बीजेपी और जजपा मिलकर हरियाणा में भ्रष्टाचार फैला रहे हैं. बेरोजगारी चरम पर है और लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं.

जीटी रोड पर बेल्ट पर पांच दिन का सफर निर्णायक साबित होगा. उन्होंने कहा कि यात्रा के दूसरे चरण को लेकर पूरे हरियाणा के लोगों में काफी उत्साह है. करनाल में लोग इस यात्रा का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

ये होगा रूट प्लान

दीपेंद्र हुड्डा अपनी टीम के साथ कोहंड से शुरू हुए रूट मैप को देख रहे हैं. इसके बाद घरौंडा, बस्ताड़ा, अर्पणा अस्पताल, मधुवन, नई अनाज मंडी, नमस्ते चौक, मीरघाटी चौक, सब्जी मंडी चौक, महर्षि वाल्मीक चौक, बस स्टैंड, मानव सेवा संघ चौक , डॉ. अंबेडकर चौक, महात्मा गांधी चौक, महाराजा अग्रसैन चौक, लिबर्टी चौक और झिलमिल ढावा पहुंचे.

उन्होंने यात्रा के इन मार्गों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से बात की और झिलमिल ढाबे के पास उस स्थान का भी निरीक्षण किया जहां भारत जोड़ो यात्रा का रात्रि विश्राम होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!