हरियाणा में किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, बारिश से खराब फसलों का मिलेगा मुआवजा

चंडीगढ़ | हरियाणा में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के चलते खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर सूबे के कृषि मंत्री जेपी दलाल का बड़ा बयान सामने आया है. बता दें कि प्रदेश में पिछले तीन दिनों से रुक रुक कर लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में धान, बाजरा और कपास की फसल में जलभराव से खासा नुकसान पहुंचा है.

KISAN 2

ऐसे में फसलों में हुए नुकसान को लेकर चिंतित नजर आ रहे सूबे के किसानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से राहत भरी खबर सामने आई है. कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा है कि बीमित किसानों को मुआवजा बीमा कंपनियों से दिया जाएगा जबकि बाकी किसानों की गिरदावरी हो चुकी है. उन्होंने जानकारी देते हुए यह भी बताया कि सरकार को 1 लाख एकड़ के करीब फसल खराब होने की सूचना मिली है, जिनकी फसल खराब हुई है उनको मुआवजा दिया जायेगा.

वही, आढ़तियों की हड़ताल को लेकर जेपी दलाल ने कहा कि कुछ लोगों को किसानों के नाम पर राजनीति करने की आदत हो चुकी है लेकिन यह समय राजनीति का नहीं बल्कि, ये समय किसानों की मेहनत का मूल्य मिलने का है. उन्होंने कहा कि अगर हड़ताल जारी रहती है तो सरकार वैकल्पिक व्यवस्था करेगी और प्रशासन खुद खरीद शुरू करवाएगा.

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि 1 अक्टूबर से हरियाणा में धान की खरीद शुरू हो जाएगी और किसानों के खाते में सीधी पेमेंट होगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर ही धान की खरीद होगी. इतना ही नहीं हरियाणा सरकार ने मंडियों में इस बार धान की ढुलाई सहित सीधी पेमेंट की पूरी तैयारी कर ली है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!