हरियाणा को हिमाचल के रास्ते मिलेगा पानी, सरकार ने तैयार किया ये प्लान; 5 जून को वर्चुअल बैठक

चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश के रास्ते सतलुज का पानी लाने और बिजली परियोजना पर जल उपकर लगाने के संबंध में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल 5 जून को हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के साथ बैठक करेंगे. वर्चुअल बैठक में केसऊ बांध निर्माण, दादूपुर से हमीदा हेड न्यू लिंक चैनल निर्माण, सरस्वती नदी का कायाकल्प और विरासत विकास परियोजना जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

Haryana CM Khattar Himachal CM Sukhu

100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की हुई समीक्षा

इस बैठक से पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रशासनिक सचिवों के साथ अहम बैठक की. करीब साढ़े तीन घंटे तक चली बैठक में मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग की 100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य के जलभराव वाले क्षेत्रों से सूखाग्रस्त क्षेत्रों में पानी की निकासी के लिए व्यापक पैमाने पर योजना तैयार करने के निर्देश दिए. मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है और किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध है.

जगह- जगह तालाब बनाकर राजस्थान से आने वाले पानी को रोका जाएगा. इसके अलावा, गुरुग्राम मेवात फीडर नहर, जेएलएन फीडर, हांसी शाखा की क्षमता बढ़ाने पर भी काम किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यमुनानगर में डब्ल्यूजेसी नहर की रिमॉडलिंग, करनाल में मुनक हेड से खुब्दू तक कंक्रीट लिंक, गुरुग्राम जल सेवा चैनल की रीमॉडेलिंग, गुरुग्राम के धनवापुर और बहरामपुर में एसटीपी की क्षमता बढ़ाना, फतेहाबाद में गोरखपुर जल परिवहन प्रणाली का विकास, झज्जर जुआ नाले के निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रुपये की राशि जारी की जा रही है.

विभाग करेगा केंद्रीय टीम का गठन

मुख्यमंत्री ने नगर एवं ग्राम आयोजना, लोक निर्माण विभाग तथा जन स्वास्थ्य विभाग की लगभग 37,927 करोड़ रुपये की 48 विकास परियोजनाओं की विस्तार से समीक्षा की. इनमें से 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाएं फरीदाबाद और गुरुग्राम के विकास के लिए ही हैं. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि राज्य में लोक स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग की चल रही प्रमुख परियोजनाओं की निगरानी के लिए एक केंद्रीय टीम का गठन किया जाए.

मेट्रो रेल नेटवर्क पर काम होगा शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुग्राम, फरीदाबाद रूट पर मेट्रो रेल और फास्ट रेल ट्रेनें चलाई जाएं. इसके लिए गुरुग्राम में 28 किमी. जीएमडीए एक महीने में मेट्रो रेल नेटवर्क पर सिविल वर्क शुरू कर देगा. रेजांगला चौक से सेक्टर- 21 द्वारका तक मेट्रो रेल कनेक्टिविटी, सराय कालेखां से पानीपत तक रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम भी तैयार किया जा रहा है.

धनवापुर में बन रहा 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल उपचार के लिए धनवापुर में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी बनाया जा रहा है. इसके अलावा, चंदू बुढेड़ा में 100 एमएलडी का वाटर ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा है. जून माह में इसका निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. फरीदाबाद के प्रतापगढ़ और मिर्जापुर में बनने वाले एसटीपी का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है. वहीं, 845.54 करोड़ रुपये की लागत से फरीदाबाद रोड से एनएच- 48 गुरुग्राम तक साउथ पेरिफेरल रोड का निर्माण किया जाएगा.

तीन माह में पूरा होगा मेडिकल कॉलेज का निर्माण

गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का निर्माण कार्य अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में बताया गया कि जींद मेडिकल कॉलेज में ओपीडी का कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा. वहीं, भिवानी मेडिकल कॉलेज के लिए उपकरण खरीदने की प्रक्रिया चल रही है. 226.31 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम में सेक्टर- 58 से 115 किमी. लांग की पजल पाइपलाइन बिछाई जा रही है. इसके बनने से सेक्टर- 71 से 81 के लोगों को बेहतर पेयजल उपलब्ध हो सकेगा. वाटिका चौक सोहना रोड पर मास्टर नाला भी बन रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!