HBSE ने डीएलएड 2019 से 2022 तक का परिणाम किया घोषित, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) द्वारा आयोजित डीएलएड प्रवेश वर्ष-2019 और 2020 (नियमित व रिअपियर) और डीईएलईडी प्रवेश वर्ष-2021 (प्रथम वर्ष नियमित) परीक्षाओं का परिणाम जुलाई-2022 घोषित किया. छात्र-शिक्षक अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक से देख सकते हैं.

Results

 

बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी

बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह और सचिव कृष्ण कुमार ने कहा कि वार्षिक प्रणाली के तहत डी.ई.एल.एड. प्रथम वर्ष-2021 (नियमित) परीक्षा में 11319 छात्र-शिक्षक उपस्थित हुए, जिनमें से 4295 उत्तीर्ण एवं 7024 छात्र-शिक्षक रि-अपीयर हुए हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 37.95 रहा. इस परीक्षा में 5926 छात्र-अध्यापकों में से 2552 छात्र-शिक्षक 43.06 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ और 5393 छात्र-शिक्षकों में से 1743 छात्र-शिक्षक 32.32 के प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि इसी तरह डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष-2020 (नियमित) परीक्षा में 13763 छात्र-शिक्षक उपस्थित हुए, जिनमें से 7955 उत्तीर्ण और 3219 छात्र-शिक्षक रिअपीयर हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 57.80 रहा. इस परीक्षा में 8557 छात्र-शिक्षकों में से 5306 छात्र-शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 62.01 है और 5206 छात्र-शिक्षकों में से 2649 छात्र-शिक्षक 50.88 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

डी.एल.एड. प्रथम वर्ष-2020 (रिअपीयर) परीक्षा में 2133 छात्र-शिक्षक उपस्थित हुए, जिनमें से 1184 उत्तीर्ण और 920 छात्र-शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 55.51 है. इस परीक्षा में 1170 छात्र-शिक्षकों में से 670 छात्र-शिक्षक 57.26 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं और 963 छात्र-शिक्षकों में से 514 छात्र-शिक्षक 53.37 उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

उन्होंने आगे बताया कि डी.एल.एड. प्रथम वर्ष-2019 (रीअपीयर) परीक्षा में 298 छात्र-शिक्षक उपस्थित हुए, जिनमें से 149 उत्तीर्ण और 149 छात्र-शिक्षकों का परिणाम डिप्लोमा के लिए उपयुक्त नहीं था, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 50 था. इस परीक्षा में 194 छात्र-शिक्षक, 99 छात्र-शिक्षक 51.03 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं और 104 छात्र-शिक्षकों में से 50 छात्र-शिक्षक 48.08 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

उन्होंने बताया कि डी.एल.एड. द्वितीय वर्ष-2019 (रिअपीयर) परीक्षा में 556 छात्र-शिक्षक उपस्थित हुए, जिनमें से 425 उत्तीर्ण एवं 131 छात्र-शिक्षकों का परिणाम डिप्लोमा के योग्य नहीं रहा, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 76.44 रहा. इस परीक्षा में 340 छात्र-अध्यापकों में से 268 छात्र-शिक्षक 78.82 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं और 216 छात्र-शिक्षकों में से 157 छात्र-शिक्षक 72.69 के उत्तीर्ण प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण हुए हैं.

बोर्ड सचिव ने बताया कि परीक्षा के संस्थानवार परिणाम पत्रक संस्थानों के लॉगिन आईडी पर भेजे जाएंगे और परीक्षा में रिअपीयर / अनुत्तीर्ण होने वाले छात्र-शिक्षकों की आगामी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र भी उपलब्ध होगा. संबंधित संस्थान की लॉगिन आईडी पर ऑनलाइन माध्यम से भरा जाना है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!