52 हजार के पार सोना तो 61 हजार से ऊपर हुई चांदी, त्यौहारी सीजन में भाव बढ़ने के पीछे चौंकाने वाली वजह

नई दिल्ली | भारत में त्यौहारों का सीजन शुरू हो चुका है. आज यानि 6 अक्टूबर को सोना के भाव में उछाल देखने को मिला है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव शुरुआती कारोबार में 0.44 प्रतिशत बढ़ा है. सोने के साथ ही चांदी में भी तेजी दर्ज की गई है और यह वायदा बाजार में 1.24 फीसदी उछली है.

gold1

गुरुवार को MCX पर 24 कैरेट गोल्ड का भाव 229 रुपए बढ़कर 51,875 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने का भाव आज 51,836 रुपये पर खुला था. खुलने के बाद भाव एक बार 51,900 रुपये तक पहुंच गया लेकिन, यह बढ़त बरकरार नहीं रही और फिर भाव गिरकर 51,875 रुपये हो गया है.

वहीं, MCX पर आज चांदी के रेट में अच्छी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. चांदी के रेट में 753 रुपए की बढ़ोतरी के बाद भाव 61,520 रुपए प्रति किलो हो गया है. चांदी में आज ट्रेडिंग 61,100 से शुरू हुई. एक बार भाव बढ़कर 61,620 रुपये हो गया लेकिन, कुछ समय बाद गिरकर यह 61,520 रुपये पर ट्रेड करने लगी.

इंटरनेशनल मार्केट में आज सुस्ती

इंटरनेशनल मार्केट में सोने और चांदी के भावों में पिछले एक सप्‍ताह से जारी उछाल पर आज ब्रेक लग गया है. सोने का हाजिर भाव आज 0.22 फीसदी गिरकर चढ़कर 1,719.53 डॉलर प्रति औंस हो गया है. सोने के साथ ही चांदी के भाव भी आज गिरे हैं. चांदी का हाजिर भाव आज 1.14 फीसदी गिरकर 20.78 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

आगे बढ़ सकतें हैं भाव

भारत में त्यौहारों के सीजन पर सोने के भाव में और अधिक तेजी दर्ज हो सकती है. इसके पीछे की वजह भारत में सोने की सप्‍लाई करने वाले विदेशी बैंकों ने आपूर्ति में कटौती कर दी है. लाइव मिंट पर समाचार एजेंसी रायटर्स के हवाले से प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन और तुर्की जैसे देशों में सोने पर बेहतर प्रीमियम मिलने के कारण बैंकों ने भारत की बजाय इन देशों में ज्‍यादा सोना बेचना शुरू कर दिया है.

मुंबई के एक वॉल्ट अधिकारी ने बताया कि त्‍योहारी सीजन में कुछ टन सोना तिजोरियों में होना चाहिए लेकिन तिजोरियों में अब बस कुछ किलो सोना ही बचा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!