डेरा प्रमुख राम रहीम के लिए राहत भरी खबर, पैरोल को लेकर हाईकोर्ट ने सुनाया ये फैसला

चंडीगढ़ | साध्वियों से यौन शौषण मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा भुगत रहे डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) की पैरोल याचिका पर शुक्रवार को पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) में सुनवाई हुई. राम रहीम की ओर से 21 दिन की फरलो मांगे जाने पर हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को तय नियमों के तहत इसका निपटारा करने का आदेश दिया.

ram rahim

सरकार नियमानुसार ले फैसला

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस शील नागू और जस्टिस अनिल खेत्रपाल की खंडपीठ ने एसजीपीसी की डेरा प्रमुख को बार बार फरलो व पैरोल देने के खिलाफ याचिका का निपटारा करते हुए कहा कि एसजीपीसी ने यह याचिका पिछले साल जनवरी में जब डेरा प्रमुख को 50 दिन की पैरोल दी थी, उसके खिलाफ दायर की थी लेकिन वह पैरोल खत्म हो चुकी है. हाईकोर्ट ने कहा सरकार नियमानुसार ही राम रहीम की फरलो व पैरोल पर फैसला ले.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

डेरा प्रमुख द्वारा पैरोल याचिका में कहा गया था कि उसने अतीत में पैरोल या फरलो की छूट का दुरुपयोग नहीं किया है और हमेशा समय रहते आत्मसमर्पण किया है. यहां तक कि उसे किसी भी स्तर पर विशेष सुविधा भी नहीं दी गई है. बता दें कि इसी साल 29 फरवरी को हाईकोर्ट ने निर्देश दिया था कि भविष्य में अदालत की अनुमति के बिना डेरा प्रमुख के पैरोल के आवेदन पर विचार न किया जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सुस्त पड़ा मानसून, अब इस दिन पर बंधी आस; पढ़ें मौसम की ताजा भविष्यवाणी

SGPC ने जताई थी आपत्ति

यह मामला शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) द्वारा दायर याचिका के मद्देनजर हाई कोर्ट में पहुंचा था. याचिका में डेरा प्रमुख को दुष्कर्म और हत्या के मामलों में दोषी होने के बावजूद हरियाणा सरकार द्वारा बार- बार पैरोल या फरलो पर रिहा करने पर आपत्ति जताई गई थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!