खुद बैठकर महिलाओं से ट्रैक्चर खिंचवाने पर घिरे हुड्डा, महिला आयोग ने की निंदा

चंडीगढ़। महिला विधायकों द्वारा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को ट्रैक्टर पर बैठा कर रस्सी खींचने के मामले की महिला आयोग ने कड़ी निंदा की है. ट्रैक्टर पर बैठे पूर्व सीएम हुड्डा और ट्रैक्टर को रस्सी से खींचती हुई महिला विधायकें, वीडियो देखकर राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ने कहा है कि यदि आजीविका कमाने के लिए महिलाएं इस प्रकार की कड़ी मेहनत करती हैं तो कोई परेशानी नहीं है परंतु यदि एक राजनेता ट्रैक्टर पर बैठा हो और महिलाएं उसे खींच रही हो तो यह महिलाओं की गरिमा को अवश्य ठेस पहुंचाता है.

bhupender singh hooda

शिकायत मिलने पर महिला आयोग करेगा कड़ी कार्यवाही

महिला आयोग की ओर से कहा गया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा आपको सोचना चाहिए. राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि अगर ट्रैक्टर खींच रही महिलाओं को ऐसा लगता है कि इस प्रकार का कार्य उनसे जबरदस्ती करवाया गया है तो वह हमारे पास आ सकती हैं. परंतु अगर महिलाओं ने यह कार्य अपनी इच्छा से किया है तो भी ट्रैक्टर पर बैठे हुए एक व्यक्ति को यह अवश्य सोचना चाहिए कि क्या ऐसा किया जाना उचित है. यदि हमें किसी भी प्रकार की शिकायत मिलती है तो हम अवश्य कार्यवाही करेंगे. यदि हमें कोई शिकायत नहीं मिली तो भी महिलाओं के साथ किया गया ऐसा व्यवहार निंदनीय है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!