हरियाणा में PGT शिक्षक भर्ती का एग्जाम टला, नई तिथि के लिए HPSC ने जारी किया नोटिस

पंचकुला | हरियाणा में जिन उम्मीदवारों ने परास्नातक शिक्षकों (PGT) भर्ती के लिए आवेदन किए थे उनके लिए एक बड़ी खबर है. हरियाणा शिक्षा विभाग के विद्यालयों में विभिन्न विषयों के लिए PGT के 4,476 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को सेलेक्ट करने के लिए HPSC जो लिखित परीक्षा आयोजित करने वाला था वह स्थगित कर दी गई है.

hpsc

फरवरी में आयोजित होनी थी परीक्षा

आयोग ने बुधवार 1 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी की है. जिसके अनुसार, विज्ञापन संख्या 31 एवं 32/2022 के माध्यम से विज्ञापित पीजीटी भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन प्रशासनिक कारणों से नहीं हो पाया. साथ ही, एचपीएससी की अधिसूचना के मुताबिक प्रस्ताव था कि हरियाणा पीजीटी भर्ती 2022- 23 परीक्षा फरवरी 2023 के दूसरे/तीसरे सप्ताह में आयोजित होनी थी लेकिन प्रशासनिक कारणों के चलते यह सम्भव नहीं हो पाई.

जल्द जारी होगी नई तारीख

इस परीक्षा के लिए नई तारीख पर आयोग का कहना है कि भर्ती परीक्षा की निश्चित तिथि के बारे में जल्द ही बताया जाएगा. आयोग का कहना है कि एचपीएससी हरियाणा पीजीटी परीक्षा 2023 डेट की घोषणा को लेकर नोटिस आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर करेगा इसीलिए उम्मीदवार लगातार वेबसाइट चेक करते रहे.

आपको बता दें कि हरियाणा व मेवात कैडर पीजीटी भर्ती 2023 के लिए HPSC ने नवंबर महीने में अधिसूचना जारी की थी.  विभिन्न विषयों के करीब 4500 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 नवंबर से शुरू हुई थी जबकि आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर थी. बाद में इस तिथि को 1 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!