HSSC: अमान्य प्रमाण पत्रों वाले 500 चयनित अभ्यर्थी भर्ती से बाहर, 300 नए युवाओं की नौकरी का रास्ता साफ

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चपन आयोग (HSSC) के सामने ग्रुप C की फायरमैन एंड ड्राइवर भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. दरअसल, काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों से फायर सर्टिफिकेट लेकर नौकरी के लिए अप्लाई किया था. आयोग और फायर विभाग के अधिकारियों की कमेटी ने इनकी जांच की तो 500 चयनित अभ्यर्थियों के सर्टिफिकेट गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों से है, जबकि चयन सूची से बाहर से 300 नए अभ्यर्थियों के दस्तावेज वैलिड मिले है.

Exam Jobs

 नए अभ्यर्थियों की नौकरी का रास्ता साफ

अब इन 300 अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का रास्ता साफ हो चुका है. आयोग ने प्रदेश और केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त फायर संस्थानों और गैर मान्यता प्राप्त संस्थानों की सूची भी जारी कर दी है. इस भर्ती के लिए आयोग की तरफ से फायर सेफ्टी का 1 साल का डिप्लोमा व हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होने की शर्त थीं. आयोग के पास खुफिया रिपोर्ट आई थी कि काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने फर्जी संस्थानों के दस्तावेज भर्ती में लगाए हैं, इसलिए इनकी जांच का फैसला लिया गया.

2108 पदों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती में कुल 2,108 पदों पर भर्ती होनी है. आयोग ने 6 फरवरी को भर्ती का परिणाम घोषित किया था. वैध दस्तावेज नहीं होने के चलते आयोग ने सिर्फ 844 का परिणाम जारी किया था. दस्तावेजों की जांच के लिए उनकी नियुक्ति भी रोक दी थी. पद रिक्त रहने के चलते काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने कई दिन तक आयोग के कार्यालय के बाहर धरना देकर दस्तावेज अपलोड नहीं होने का आरोप लगाया था.

आयोग को मिली थी शिकायत

आयोग के पास शिकायत आई थी कि अभ्यर्थियों ने 50- 50 हजार रुपये देकर फर्जी संस्थानों से फायर सर्टिफिकेट खरीद कर आवेदन किया है. इसी वजह से आयोग ने भर्ती का परिणाम तो जारी कर दिया था, मगर साथ में शर्त लगा दी थी कि प्रमाण पत्रों की जांच के बाद ही उम्मीदवारों को नियुक्ति दी जाएगी.

दिया गया 7 मार्च तक का समय

फायर विभाग ने संस्थानों की सूची भी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है. इन संस्थानों को 7 मार्च तक का समय दिया गया है कि वह आयोग को वैधता का प्रमाण पत्र दे सकते हैं. 38 संस्थान ऐसे हैं, जिनको कमेटी ने वैलिड माना है और 163 संस्थानो के पास मान्यता नहीं है. ये सभी संस्थान फायर सर्टिफिकेट कोर्स और डिप्लोमा कोर्स करवाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!