HSSC ने जारी की CET ग्रुप नंबर 56 और 57 परीक्षा की आंसर की, यहाँ से करे डाउनलोड

चंडीगढ़ | हरियाणा में CET मैन्स के ग्रुप नंबर 56 और 57 की परीक्षा का आयोजन किया गया. ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा में पहले दिन हुई परीक्षा से 41 से सवाल रिपीट हो गए, जिससे मामला गरमा गया. अभ्यर्थियों के बीच साफ नहीं था कि आगे क्या होगा इस परीक्षा को रद्द किया जाएगा या फिर क्या फैसला लिया जाएगा. इस पर HSSC ने फैसला लेते हुए परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी कर दी है यानी की परीक्षा को रद्द नहीं किया जाएगा.

Haryana CET HSSC CET

14 अगस्त शाम 5 बजे तक जमा करवा सकते हैं आपत्ति

दोनों ग्रुपों के लिए आयोजित हुई परीक्षाओं की उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर मौजूद है. यदि किसी अभ्यर्थी को किसी सवाल पर कोई आपत्ति है तो वह अभ्यर्थी 12 से लेकर 14 अगस्त शाम 5 बजे तक अपनी आपत्ति आनलाइन दर्ज करा सकते है. ऑफलाइन माध्यम से कोई भी आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी.

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि उत्तरकुंजी अपलोड होने के बाद जो भी अभ्यर्थी अपने कोई आपत्ति दर्ज करेंगे, उन्हें परीक्षा ग्रुप नंबर, तारीख, परीक्षा कोड, आपत्ति का प्रकार और सवाल नंबर के बारे में पूरी जानकारी देनी होगी. आपत्ति दर्ज होने के बाद इन सभी के उत्तरों पर विचार किया जाएगा. इसके बाद मुख्य परीक्षा की तरफ से रिजल्ट तैयार किया जाएगा और उसे जारी किया जाएगा.

प्रश्न पत्र बनाने वाली एजेंसी को किया जा सकता है ब्लैक लिस्ट

जैसा कि आप सभी जानते हैं ग्रुप नंबर 56 की परीक्षा में पहले दिन हुई परीक्षा से 41 सवाल रिपीट हुए थे. विपक्ष ने इसे मुद्दा बना लिया और विपक्ष का अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को कैंसिल करवाने के लिए आयोग पर पूरा दबाव बनाया. दूसरी तरफ आयोग ने पेपर बनाने वाली एजेंसी से नोटिस देकर जवाब मांगा है कि इतने सवाल कैसे रिपीट हो गए. इस पर एजेंसी की तरफ से शनिवार तक का वक्त मांगा गया था. यदि आयोग एजेंसी के जवाब से संतुष्ट होता है तो ठीक है अन्यथा एजेंसी को ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!