हरियाणा में बड़ी हलचल, HSSC के चेयरमैन भोपाल खदरी ने दिया इस्तीफा

चंडीगढ़ | हरियाणा की राजनीति में बड़ी उथल- पुथल के बाद अब एक और बड़ी खबर सामने आई है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने हरियाणा सरकार को अपना इस्तीफा भेज दिया गया है. उनका यह फैसला हरियाणा में सीएम चेहरा बदलने के बाद आया है.

HSSC NEW CHAIRMAN

एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले भोपाल सिंह खदरी ने अपना राजनीतिक सफर गांव के सरपंच से शुरू किया था. सरपंच पद पर रहते हुए ही उन्हें HSSC का सदस्य नियुक्त किया गया था और बाद में उन्हें चेयरमैन के पद पर नियुक्ति किया गया था.

हालिया दिनों में ग्रुप C व D की भर्तियों में विवाद को लेकर भोपाल सिंह खदरी काफी सुर्खियों में रहे थे. हरियाणा में हुई कई भर्तियों के मामले पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के दरवाजे पर दस्तक दे रहें हैं. ऐसे में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी विदाई की भी संभावना जताई जा रही थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!