देशभर में लोकसभा चुनाव का इंतजार खत्म, कल जारी होगा शेड्यूल; पढ़ें ताजा अपडेट

नई दिल्ली | देशभर में इस साल लोकसभा चुनाव होने हैं और सभी राजनीतिक दलों की निगाहें भारतीय चुनाव आयोग पर टिकी हुई है कि कब लोकसभा चुनावों को लेकर शेड्यूल जारी किया जाएगा. सभी राजनीतिक दल इन चुनावों को लेकर अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं.

Chunav

इस दिन जारी होगा शेड्यूल

लोकसभा चुनाव 2024 और राज्य विधानसभाओं के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित करने के लिए चुनाव आयोग शनिवार 16 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 3 बजे होगी और इसे इलेक्शन कमीशन इंडिया (ECI) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा.

बता दें कि एक दिन पहले ही दो चुनाव आयुक्त की नियुक्ति की गई है. सुखबीर संधू और ज्ञानेश कुमार ने 15 मार्च को नए चुनाव आयुक्त का पदभार संभाल लिया है. आयोग के अधिकारियों ने शुक्रवार को चुनाव शेड्यूल जारी करने को लेकर बैठक बुलाई थी जिसमें कल यानि 16 मार्च को लोकसभा चुनावों का शेड्यूल जारी करने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!