सूर्यदेव ने किया मीन राशि में प्रवेश, अब 30 दिनों तक संभलकर रहे इन 5 राशियों के जातक

ज्योतिष | जब भी कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो इसका प्रभाव लगभग सभी राशि के जातकों पर दिखाई देता है. सूर्य देव मीन राशि में 14 मार्च को प्रवेश कर चुके हैं और वह 13 अप्रैल तक इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं. सूर्य के राशि परिवर्तन की वजह से पांच राशि के जातकों को थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. आज की इस खबर में हम आपको इसी बारे में जानकारी देने वाले हैं.

Sun Suraj Surya

बढ़ेगी इन राशि के जातकों की परेशानी

मेष राशि: सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को स्वास्थ्य से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, इन 30 दिनों में आपको बेहिसाब खर्च परेशान करेगा. आपकी आर्थिक स्थिति भी बुरी तरह से प्रभावित हो सकती है. इस दौरान आपको वाद- विवाद करने से बचाना है.

सिंह राशि: सूर्य देव इस राशि के स्वामी है और मौजूदा समय में वह मीन राशि में प्रवेश कर चुके हैं. इस वजह से आपको स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है, नौकरी में भी आपको काफी संभलकर कार्य करना होगा. इसी दौरान आपके पिता के साथ रिश्ते भी प्रभावित हो सकते हैं.

कन्या राशि: सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों के जीवन में अशांति और कलह की स्तिथि बन सकती है. आपका दांपत्य और पारिवारिक जीवन भी काफी मुश्किलों भरा रहेगा. किसी भी बात को बढ़ाने से अच्छा रहेगा कि आप शांत मन से उसका समाधान निकालें. इस दौरान आपको कई चुनौतियों का भी सामना करना पड़ सकता है.

धनु राशि: अगर आप अगले 30 दिन कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको थोड़ा संभल कर रहने की आवश्यकता है. इस दौरान आपका सामान चोरी हो सकता है, बदलते मौसम में आपको खान- पान का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. आपके धैर्य से काम लेना है, इस दौरान आपकी परेशानियां भी बढ़ सकती है.

कुंभ राशि:  सूर्य के गोचर की वजह से इस राशि के जातकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, परिवार में भी मतभेद की स्थिति हो सकती है. दौरान आपको सतर्क रहना है, आप पर कई प्रकार के झूठे आरोप भी लगा सकते हैं.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!