कब आएगा हरियाणा CET का रिजल्ट, 7.53 लाख परीक्षार्थियों को मिल रही तारीख पर तारीख

चंडीगढ़ | हरियाणा में 7.53 लाख परीक्षार्थियों की आंखें कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) रिजल्ट के इंतजार में पथरा चुकी है. आयोग की तरफ से तारीख पर तारीख दी जा रही हैं. पहले यह रिजल्ट दिसंबर में आना था लेकिन अब जनवरी महीना आ चुका है. अयोग के चेयरमैन की मानें तो अगले तीन से सात दिनों के अंदर रिजल्ट आएगा. देरी का कारण सामाजिक एवं आर्थिक कैटेगिरी का लाभ लेने वालों की सूची तैयार करना कहा जा रहा है.

Digital Learning Students

अब यह पूरी सूची नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दी जा चुकी है. इतना ही नहीं दो कर्मचारी भी मंगलवार को एजेंसी के कार्यालय में भेजे गए. गौरतलब है कि सीईटी के लिए परीक्षा पांच व छह नवंबर को हुई थी, इसका रिजल्ट एक से डेढ़ माह में जारी करने का दावा किया गया था.

64 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी

HSSC ने सभी विभागों से ग्रुप सी व डी की सीटों का फिर से ब्योरा मांगा है. यह जानकारी 7 जनवरी तक आयोग को भेजी जानी है. आयोग पहले ही 281 कैटेगिरी के लिए करीब 64 हजार पदों पर भर्ती की तैयारी कर रहा है. आयोग के पास अब तक 29,300 पदों की डिटेल विभिन्न विभागों ने भेजी है. तीन विभागों की डिटेल आना शेष है.

आयोग ने दो बार रिमाइंडर भी भेजा है. इसके बावजूद, तीन विभाग ऐसे हैं जिन्होंने  सीटों की डिटेल नहीं भेजी है. सूत्रों के अनुसार, इन तीनों विभागों के ACS अवकाश पर जाने के कारण यह डिटेल नहीं मिल पाई थी. HSSC ने तीसरा रिमाइंडर भेजने का फैसला किया है. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी का कहना है कि अभी पूरी सीटों की डिटेल आना बाकी है. जब सारी डिटेल आ जाएगी, तब भर्ती का खाका तैयार किया जाएगा.

3 से 7 दिनों में आएगा रिजल्ट

चेयरमैन के मुताबिक, अगले 3 से 7 दिनों में सीईटी का रिजल्ट आना संभावित है. सामाजिक एवं आर्थिक अंकों के लाभ के लिए पूरा ब्योरा सीईटी को भेजा गया है. इसी कारण रिजल्ट में देर हो रही है. रिजल्ट के घोषित होने के बाद आयोग की ओर से करीब पौने 11 लाख परीक्षार्थियों द्वारा दी गई डिटेल का ऑडिट कराया जाएगा.

फिलहाल, इस ऑडिट को रोका गया है क्योंकि जब रिजल्ट आएगा तभी ऑडिट होगा. इसमें आयोग को पता चल जाएगा कि किसी परीक्षार्थी ने एक से अधिक आईडी से तो लिखित परीक्षा के लिए आवेदन नहीं भेजा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!