HSSC: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने पेपर लीक करने के तरीके का निकाला,निचोड़

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार और बोर्ड निगमों में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पेपर गैंग की कमर तोड़ने के लिए एक तरीका निकाला है. अब हर शिफ्ट में दो अलग-अलग प्रश्न पत्र भेजने शुरू कर दिए जाएंगे. गट आर्ट्स एंड क्राफ्ट और फार्मासिस्ट पद के लिए लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी, उसमें यही तरीका अपनाया गया था.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

पेपर लीक को लेकर आयोग ने नयाब  तरीका अपनाया

बता दें कि पिछले दिनों ग्राम सचिव पद के लिए परीक्षाओं का आयोजन करवाया गया था. कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इन परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा क्योंकि एक सेंटर पर पेपर खुलने के बाद उसे हल करने के लिए व्हाट्सएप पर भेज दिया गया. पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए मौके पर कुछ व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया.

इसके बाद तकरीबन डेढ़ दर्जन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. भर्ती में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए आयोग ने इस परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया. साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने भविष्य में ऐसी घटना दोबारा ना दोहराई जाए. इसके लिए अलग से योजना तैयार की गई. और पेपर लीक करने वाली गैंग को भी गिरफ्तार किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!