किसान आंदोलन पर विदेशियों के नापाक बोल, गृहमंत्री ने दिया जवाब- कोई प्रोपेगेंडा नहीं तोड़ सकता भारत की एकता

नई दिल्ली । देश के आंतरिक मामलों जैसे किसान आंदोलन पर पॉप गायिका रिहाना के साथ-साथ अन्य विदेशी हस्तियों ने दखलंदाजी की और दुष्प्रचार किया. इस पर देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें करारा जवाब दिया है. अमित शाह ने कहा है कि भारत की एकता को कोई भी प्रोपेगेंडा तोड़ नहीं सकता. ना ही कोई भी भारत देश को नई ऊंचाइयों को छूने से रोक सकता है. बुधवार को एक ट्वीट के माध्यम से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह जवाब दिया.

AMIT SHAH

अमित शाह ने दिया यह जवाब

गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा कि कोई प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है. कोई प्रोपेगेंडा भारत को ऊंचाइयां प्राप्त करने से नहीं रोक सकता. भारत का भाग्य कोई प्रोपेगेंडा नहीं, केवल प्रगति तय करेगा. प्रगति के लिए भारत एक है और साथ है अमित शाह ने ट्वीट के साथ हैशटैग  #IndiaAgainstPropaganda  #IndiaTogether का प्रयोग किया है.

इन विदेशी लोगों ने देश के आंतरिक मामले में किया हस्तक्षेप

अमेरिकी पॉप गायिका रिहाना, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भतीजी मीना हैरिस, अमेरिकी अभिनेत्री अमांडा केरनी, स्वीडन की जलवायु कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के साथ-साथ अन्य कई विदेशी हस्तियों ने भारत देश में चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दे पर ट्वीट किए हैं. विदेशियों के इन ट्वीट को लेकर भारत देश में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. विदेश मंत्रालय के अतिरिक्त खेल से बॉलीवुड तक की बड़ी हस्तियों ने और सरकार के कई मंत्रियों ने इन्हें करारा जवाब दिया है.

विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार

विदेश मंत्रालय के अनुसार आंदोलन के संबंध में जल्दबाजी में कोई भी कमेंट करने से पहले सभी तथ्यों को जांच परख लेना चाहिए और सोशल मीडिया पर # और सनसनीखेज टिप्पणियों की ललक किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है. यह एक गैर जिम्मेदाराना हरकत है. मंत्रालय के अनुसार आंदोलन पर कुछ निहित स्वार्थी समूह अपना एजेंडा थोपने की कोशिश कर रहे हैं और संसद में पूरी चर्चा के पश्चात पारित कृषि कानूनों के संबंध में भारत के कुछ हिस्सों में किसानों के बहुत ही छोटे से वर्ग को कुछ कुछ आपत्तियां हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!