HSSC: अभ्यर्थियों की आपत्तियों की सुनवाई व निपटान के लिए बनेगा ग्रीवेंस सेल, जल्दी होगा निपटारा

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) क़े चेयरमैन हिम्मत सिंह ने बताया कि आयोग निष्पक्ष व पारदर्शिता के साथ प्रौद्योगिकी का ज्यादा- से- ज्यादा इस्तेमाल  कर अभ्यर्थियों को सुविधा प्रदान कर रहा है. जल्दी ही, लगभग 50 हजार पदों की भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों की आपत्तियों की सुनवाई व निपटान के लिए अलग से ग्रीवेंस सेल बनाया जाएगा, ताकि लंबित आपत्तियों का निपटारा जल्दी किया जा सके.

HSSC

करना होगा ऑनलाइन आवेदन

27 जुलाई को 7,416 टीजीटी पदों का परिणाम जारी कर दिया है. ज्यों ही सरकार से विभागों में खाली पदों के बारे आयोग को जानकारी भेजी जाएगी, उसके अनुसार पदों की भर्ती प्रक्रिया का विज्ञापन प्रकाशित करवा दिया जाएगा. आईटी के इस्तेमाल से अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. सरकारी विभागों की मांग के अनुसार पदों की जानकारी वेबसाइट पर डाली जाएगी और इन्हीं पास उम्मीदवारों को श्रेणी का ऑप्शन देना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेस- AAP के बीच हुआ गठबंधन, कल होगा औपचारिक ऐलान; 4+1 फॉर्मूले पर बनी सहमति

तेज़ी से हो रही कार्रवाई

उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा अभ्यर्थियों की तरफ से दिए जाने वाले प्रतिवेदनों पर तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है. पूरी प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करते हुए अब अभ्यर्थियों के प्रतिवेदनों को स्वागत कक्ष में स्थित कंप्यूटरों में दर्ज किया जा रहा है और उन पर सीरियल नंबर अंकित करके इसकी जानकारी अभ्यर्थी को दी जा रही है. साथ ही, उन्हें प्रतिवेदन पर की जा रही कार्रवाई और उसकी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी भी उम्मीदवारों के मोबाइल पर प्रदान की जा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने 9 सीटों पर और घोषित किए प्रत्याशी, तोशाम में बंसीलाल परिवार आमने-सामने; JJP नेता को नहीं मिली टिकट

विशेष रूप से लगाई गई ड्यूटी

अध्यक्ष हिम्मत सिंह ने बताया कि आवेदन पत्र देने का समय किसी भी कार्य दिवस को सुबह 9. 30 से लेकर दोपहर 1.30 बजे व दोपहर 2 से लेकर सायं 4.30 बजे तक है. आवेदन पत्र आयोग के ऑफिस में रिसेप्शन कक्ष पर दिए जा सकते है. इसके लिए विशेष रूप से 2- 3 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!