HSSC ने जारी किया ग्रुप डी CET परीक्षा का रिजल्ट, फिलहाल सामाजिक आर्थिक मानदंड के 5 अंक स्थगित

चंडीगढ़ | HSSC की तरफ से 12 जनवरी को हरियाणा ग्रुप डी CET परीक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है. प्रदेश में ग्रुप डी के लगभग 14,000 पदों पर भर्तियां होनी है. आयोग के अध्यक्ष भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी है कि आयोग ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर दिया है, जिसमें बताया गया है कि सीईटी स्कोर में सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंक दे दिए गए हैं लेकिन ये अंक हाईकोर्ट में लंबित एक याचिका के चलते स्थगित रहेंगे.

Results

कमियां ठीक होने के बाद खोला जाएगा पोर्टल

उन्होंने बताया कि वैसे भी यह रिजल्ट प्रोवीजनल है. अध्यक्ष ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी से विस्तृत रिजल्ट आयोग के पास पहुंचने के पश्चात ग्रुप डी के लिए पदों को विज्ञापित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन भी उम्मीदवारों के CET स्कोर में केटेगरी या फिर अन्य कोई कमी रह गई है तो आयोग इसे ठीक करने का मौका देगा. इसके लिए आने वाले 2- 3 दिनों में उम्मीदवारों से आपत्ति मांगी जाएगी. यह सब ठीक होने के बाद विकल्प भरने के लिए पोर्टल खोला जाएगा.

सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों को हाईकोर्ट में मिली चुनौती

जब अध्यक्ष से सामाजिक- आर्थिक मान दंड के अंकों के बारे में पूछा गया तो अध्यक्ष ने बताया कि हाईकोर्ट में सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों को चुनौती दी हुई है. यदि हाईकोर्ट से इन 5 अंकों बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी गई कि अंक दिए जाने हैं तो अंकों समेत ग्रुप डी के सभी पदों की चयन सूची जारी कर दी जाएगी. यदि हाईकोर्ट से स्थिति स्पष्ट नहीं हुई और मामला लंबित रहा तो आयोग ग्रुप डी के पदों पर सामाजिक- आर्थिक मानदंड के 5 अंकों से ऊपर वाले अंकों की मेरिट अनुसार चयन सूची जारी कर देगा.

उन्होंने उदाहरण देकर बताया कि मान लिया जाए कि सामाजिक- आर्थिक मानदंड के अंकों के साथ कट ऑफ 68 जाती हो तो 73 अंक या इससे ज्यादा अंकों वाले उम्मीदवारों की कैटेगरी अनुसार चयन सूची जारी कर दी जाएगी. यदि हाईकोर्ट ने अंक न देने का फैसला सुनाया तो सामाजिक-आर्थिक मानदंड के अंकों के बिना सीईटी स्कोर के अनुसार मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी.

3 गुना उम्मीदवारों से भरवाए जा सकते हैं विकल्प

हालांकि, अभी आयोग ने निर्णय नहीं किया है कि विकल्प भरवाने के लिए उम्मीदवारों को किस प्रकार शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा. संभावना बन रही है कि ग्रुप डी के सीईटी पास उम्मीदवारों में से अनुमानित तीन गुना यानि लगभग 45,000 से ही विकल्प भरवाए जा सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!