हरियाणा में 22 जनवरी को छुट्टी की संभावना, श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को बनाया जाएगा खास

चंडीगढ़ | हरियाणा में भी सरकार अन्य राज्यों की तरह 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को खास बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस दिन छुट्टी की तैयारी हो रही है. दरअसल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई अन्य हिंदू संगठनों ने 22 जनवरी की छुट्टी के लिए सरकार को पत्र भेजा है. देश के कई BJP शासित राज्यों में पहले ही ड्राई डे और छुट्टियों की घोषणा की जा चुकी है.

Bank Holidays

छुट्टी को लेकर शासन स्तर पर पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस संबंध में मुख्य सचिव 1- 2 दिन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बैठक करने वाले हैं. संभावना है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे. जिसका इंतज़ार किया जा रहा है. इस दिन को ड्राई डे के रूप में रखा जायेगा. यानी पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रहेंगी.

अभी तक इन राज्यों ने किया ऐलान

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के साथ- साथ स्कूल, कॉलेजों में भी छुट्टी की घोषणा की है. इस दिन यूपी में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी. राजस्थान सरकार ने भी जयपुर में मीट की दुकानें बंद करने का ऐलान किया है. अब तक छत्तीसगढ़, असम, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, वहां छुट्टी का ऐलान किया जा चुका है.

बस और ट्रेन की मिलेगी सुविधा

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विशेष मांग को ध्यान में रखते हुए हर जिले से बसों की व्यवस्था की जाएगी. प्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों को फरवरी में निःशुल्क अयोध्या घुमाया जायेगा. प्रारंभिक योजना के अनुसार, राज्य के 22 जिलों में से प्रत्येक से 200- 300 लोगों को लिया गया है. दूसरी तरफ हरियाणा के श्रद्धालुओं के लिए नई दिल्ली से अयोध्या के लिए विशेष ट्रेन चलेगी. हरियाणा के मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद राज्य सरकार फरवरी में विभिन्न जिलों से लोगों को वोल्वो बसों से अयोध्या के राम मंदिर तक ले जाने की योजना बना रही है.

हर जिले से जाएंगे लोग

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के बीच प्रदेश के करीब दो हजार श्रद्धालुओं को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या ले जाने का कार्यक्रम तय हो गया है. प्रदेश के लोग 9 और 10 फरवरी को भगवान श्रीराम के दर्शन के लिए अयोध्या जा सकेंगे. विश्व हिंदू परिषद की योजना प्रदेश के हर जिले से 75- 75 लोगों को अयोध्या ले जाने की है, जिसमें हर वर्ग के लोगों का प्रतिनिधित्व होगा. इन भाग्यशाली भक्तों का चयन कैसे किया जाएगा. इसपर विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के नेताओं के साथ सरकारी अधिकारियों के बीच चर्चा चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!