HSSC भरवाएगा ग्रुप सी उम्मीदवारों से प्रेफरेंस, सोमवार से खुलेगा पोर्टल; यहाँ समझे प्रक्रिया

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ग्रुप सी पदों के आवेदकों से परेफरेंस भरवाने का काम आने वाले सोमवार से शुरू किया जाएगा. इसका साफ्टवेयर तैयार किया जा चुका है. शुक्रवार को ट्रायल भी लिया गया और कुछ संशोधन किए गए. आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने जानकारी दी कि साफ्टवेयर तैयार है और सोमवार से यह साफ्टवेयर ओपन कर दिया जाएगा.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

आवेदकों को भरनी होगी प्रेफरेंस

जिन सीईटी पास उम्मीदवारों ने ग्रुप सी के लगभग 32,000 पदों के लिए अपनी अपनी कैटेगरी में अप्लाई किया है, उन्होंने आवेदन के समय योग्यता अनुसार इन पदों की कैटेगरी को टिक मार्क के माध्यम से चुना था. उस वक़्त प्रेफरेंस नहीं भरवाई गई थी. आयोग सोच रहा था कि जब किसी आवेदक का कई कैटेगरी में चयन होगा तब उनसे प्रेफरेंस भरवाएंगे.

अब आयोग ने निर्णय लिया है कि आवेदकों से अभी प्रेफरेंस भरवा ली जाए. आयोग के सदस्य कंवल जीत सैनी भी यह साफ्टवेयर तैयार करवाने में पूरी मेहनत कर रहे है. प्रेफरेंस भरते समय आवेदक को कैटेगरी के सामने रोमन में 1, 2, 3… लिखना होगा.

इस प्रकार रहेंगी प्रक्रिया

आवेदक को अगर लगता है कि कैटेगरी नंबर 5 को वह अपनी पहली प्राथमिकता देना चाहता है यानी नंबर 1 पर रखना चाहता है तो वह कैटेगरी नंबर 5 के सामने परेफरेंस में 1 लिख देगा. इसी प्रकार कैटेगरी नंबर 15 को अपनी दूसरी प्राथमिकता देना चाहता है तो कैटेगरी नंबर 15 के सामने 2 लिखेगा. इसी तरह अपनी भरी हुई सभी कैटेगरी के सामने क्रम संख्या 1, 2, 3 अंक लिखने होंगे. इसके बाद, आवेदक इसे सबमिट करेगा.

पहले से भरा हुआ डाटा रहेगा फ्रिज

सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट लेगा उस पर हस्ताक्षर करेगा और फिर इस हस्ताक्षरयुक्त प्रिंट को अपलोड करेगा. अपलोड करने के बाद प्रेफरेंस प्रोसेस पूर्ण हो जाएगी. जो डाटा पहले भरा हुआ है वह फ्रीज रहेगा, प्रेफरेंस भरने के बाद यह डाटा भी फ्रीज हो जाएगा. इसके अलावा, इस साफ्टवेयर पर कोई और एडिशन या डिलीशिन नहीं किया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!