हरियाणा में विद्यार्थियों को गर्मी से बचाने के लिए शिक्षा विभाग ने जारी की गाइडलाइन; नियम तोड़ा तो होगी कार्रवाई

चंडीगढ़ | शिक्षा विभाग द्वारा हरियाणा के विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को देखते हुए कुछ गाइडलाइन जारी की गई है. सभी स्कूलों को लागू करना आवश्यक है. अगर स्कूलों द्वारा कोताही बरती जाती है तो कार्रवाई भी हो सकती है. बता दें कि शिक्षा विभाग द्वारा गाइडलाइन इसलिए जारी की गई है क्योंकि मौजूदा समय में तापमान बढ़ने के कारण काफी अधिक गर्मी पड़ रही है. वहीं, गर्मियों की छुट्टी 1 जून से आरंभ हो रही है.

SCHOOL STUDENT

पढ़ें शिक्षा विभाग की गाइडलाइन

  • किसी भी अवस्था में विद्यार्थियों को खुली धूप में न बिठाया जाए.
  • किसी भी प्रकार का कार्यक्रम / आयोजन खुली धूप में ना किया जाए.
  • विद्यार्थियों के लिए साफ पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा प्रत्येक घन्टे के अन्तराल पर पानी पीने के लिए एक घन्टी बजाई जाए ताकि विद्यार्थी समयानुसार पानी पीने जा सकें.
  • विद्यालयों में उपलब्ध Red Cross Fund में से लू से बचाव आदि के लिए ORS पैकेट की लू व्यवस्था की जाए.
  • सभी विद्यार्थियों के साथ गर्मी से बचने के उपायों पर चर्चा की जाए तथा व्यापक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए.
  • परामर्श हेतु आयुष विभाग से सम्पर्क किया जा सकता है.
  • किसी भी आपात स्थिति के सन्दर्भ में स्थानीय हस्पताल में सम्पर्क की व्यवस्था की जाए तथा
  • आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लें.
  • खिड़की को रिफ्लेक्टर जैसे एल्युमीनियम पन्नी गत्ते इत्यादि से ढक कर रखे ताकि बाहर की गर्मी को अन्दर आने से रोका जा सके.
  • उन खिड़कियों व दरवाजों पर जिनसे दोपहर के समय गर्म हवाएँ आती है, पर्दे लगाकर रखा जाए.
  • स्थानीय मौसम के पूर्वानुमान को सुनें और आगामी तापमान में होने वाले परिवर्तन के प्रति सतर्क रहें.
  • बच्चों व पालतू जानवरों को कभी भी बंद वाहन में अकेला न छोड़े.
  • जहां तक सम्भव हो घर में ही रहें तथा सूर्य के सम्पर्क से बचें.
  • सूर्य के ताप से बचने के लिए जहाँ तक सम्भव हो घर की निचली मंजिल पर संतुलित, हल्का व नियमित भोजन करें।
  • घर से बाहर अपने शरीर व सिर को कपड़े या टोपी से ढक कर रखें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!