हरियाणा में पिछले 8 सालो में मिली 1 लाख लोगो को सरकारी जॉब, अब भी 2 लाख पद खाली; पढ़े आंकड़े

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले आठ वर्षों में 1,02,346 युवा सरकारी नौकरी लगे है. अभी लगभग 55000 सरकारी पदों पर भर्तियां चल रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के अतारांकित सवाल के जवाब में यह सब बताया. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2015 से 2022 तक 1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 तक 53, 2016-17 में 166, 2017-18 में 1506, 2018-19 में 404, 2019-2020 में 1278, 2020-21 में 284, 2021-22 में 55 और इस साल एक अप्रैल से अब तक 61 युवाओं को ग्रुप ए और बी पदों पर हरियाणा लोक सेवा आयोग ने सिफारिश की है.

Haryana Vidhansabha Legislative Assembly

पिछले 8 सालों में इतने युवाओं को मिली ग्रुप ए और बी की नौकरी

बता दे पिछले आठ साल में 4595 युवाओं को ग्रुप ए और बी पदों पर नौकरी मिली है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने 2014-15 में 2780 युवाओं को नौकरी दी. 2016 में 2229, 2017 में 8406, 2018 में 20141, 2019 में 34649, 2020 में 8694, 2021 में 4751, 2022 में 15463 युवाओं को नौकरी दी, यानी एचएसएससी ने पिछले 8 सालों में 97751 युवाओं की सिफारिश की है. इस प्रकार गुज़रे आठ सालों में एचपीएससी, एचएसएससी ने 102346 युवाओं को नौकरी दी है.

HPSC और HSSC मांग के अनुसार जारी कर रही है विज्ञापन

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधायक बलराज कुंडु के अतारांकित सवाल के बारे में जानकारी दी कि वैसे तो स्थायी रिक्त पदों का आंकड़ा गतिशील है, फिर भी मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली के अनुसार 2,02,576 पद खाली है. इन्हें भरने के लिए हरियाणा लोक सेवा आयोग और हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग नियमित रूप से विभागों, बोर्डो, निगमों की तरफ से भेजे गए मांग के आधार पर विज्ञापन जारी कर रहे है.

फिलहाल दोनों आयोगों के पास लगभग 55000 से ज्यादा पदों का विज्ञापन दिया गया है, जिसपर भर्ती प्रक्रिया जारी है. मुख्यमंत्री का कहना है कि हरियाणा सरकार रोजगार के अवसरों का मात्र एक छोटा सा प्रतिशत ही देती है जिसमें बड़े पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों, जैसे कृषि, विनिर्माण उद्योग, सेवा उद्यम, रिवल एस्टेट क्षेत्र, स्टार्ट अप वगैरह का योगदान होता है. रोजगार के अवसर बढ़ाने वाले इन आर्थिक क्षेत्र के लिए सरकार ने भी कई तरह के कदम उठाए हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लिखित जवाब दिया कि हरियाणा में बेरोजगारी की दर 8.8 फीसदी है. यह भारत सरकार के सांखियकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की ओर से आयोजित आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के त्रैमासिक बुलेटिन (जनवरी-मार्च 2023) पर आधारित है. उन्होंने बताया कि गत 8 सालों में 1.69 लाख प्रति वर्ष युवाओं ने रोजगार कार्यालयों में योग्यता अनुसार रजिस्ट्रेशन करवाया है.

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक की रिपोर्ट के मुताबिक, कथित तौर पर बेरोजगारी के कारण आत्महत्या के 12 मामले उनके संज्ञान में आए हैं. राज्य में 1,03,265 लोग ग्रेजुएट हैं जो रोजगार कार्यालयों में रजिस्टर्ड हैं. इसके अलावा, 29988 स्नातकोत्तर और 25033 पेशेवर डिग्रीधारक रजिस्टर्ड है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!