चंडीगढ़ में देश का पहला मिलेट्स क्लिनिक बनकर तैयार, यहाँ पढ़े ख़ास बाते

चंडीगढ़ | मिलेटस से होने वाले फायदों के प्रति जागरूक करने के लिए सरकार “अंतराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष” मना रही है. इसी क्रम में देश का पहला मिलेट्स क्लिनिक चंडीगढ़ के सेक्टर- 32 गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में बनकर तैयार है. सोमवार को इसका विधिवत उद्घाटन किया जाएगा. इस क्लिनिक में आने वाले लोगों को उनकी बीमारी के मुताबिक डाइट प्लान दिया जाएगा, जिसमें बाजरा भी शामिल होगा.

Milet Clinic Chandigarh

दो विभागों की देखरेख में चलेगा क्लिनिक

यह क्लिनिक अस्पताल के बायोकेमिस्ट्री और डायटेटिक्स विभाग की देखरेख में चलेगा. इसमें बायोकेमिस्ट्री विभाग शोध आधारित डाटा तैयार करेगा. वहीं, डायटेटिक्स विभाग इस डेटा का अध्ययन करेगा और हर बीमारी के हिसाब से अलग- अलग डाइट प्लान तैयार करेगा.

इन रोगियों को होगा फायदा

बदलती जीवनशैली के कारण चंडीगढ़ समेत देश के सभी प्रमुख शहरों में मधुमेह और अधिक वजन की समस्या बढ़ रही है. इसे नियंत्रित करने में बाजरा बड़ी भूमिका निभाता है. ऐसे में इस क्लिनिक को शुरू करने के बाद इससे शहर के मधुमेह और अधिक वजन वाले मरीजों को काफी फायदा मिलेगा. वह यहां आकर अपनी बीमारी के मुताबिक डाइट प्लान बनवा सकेंगे, जिससे उनकी बीमारी पर काबू पाया जा सकता है.

वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित होगा क्लिनिक

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह क्लीनिक वैज्ञानिक साक्ष्य आधारित होगा. इसमें अलग- अलग बीमारियों में अलग- अलग बाजरे की जरूरत की जांच के लिए मरीजों पर शोध किया जाएगा. अस्पताल में आने वाले मरीजों को अलग- अलग तरह का बाजरा देकर ट्रैक किया जाएगा कि किस बीमारी में कौन सा बाजरा ज्यादा असरदार है. उसी के अनुरूप लोगों का डाइट प्लान तैयार किया जाएगा.

इस क्लिनिक पर काफी समय से काम किया जा रहा था. अब यह तैयार है. इससे लोगों को बदलती जीवनशैली के कारण होने वाली बीमारियों से बचाव में काफी मदद मिलेगी- डॉ. जसविंदर कौर, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल, बायोकेमिस्ट्री विभाग

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!