हरियाणा में JJP को झटके पर झटका, अजय चौटाला के खासमखास पार्टी महासचिव ने दिया इस्तीफा

रेवाड़ी | लोकसभा चुनावों में शीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने पर हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूट चुका है. 5 विधायकों की नाराज़गी झेल रही दुष्यंत चौटाला की जजपा को अब एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी संरक्षक अजय चौटाला के खासमखास और प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सभरवाल ने JJP पार्टी के पद व सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफा देने के पीछे उन्होंने पारिवारिक वजह बताई है. हालांकि, उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं भी जोर पकड़ रही है.

Istifa

दो बार लड़ चुके हैं चुनाव

श्याम सुंदर सभरवाल साल 2014 में INLD और 2019 में JJP की टिकट पर रेवाड़ी जिले की बावल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. पार्टी में उनकी गिनती डॉ अजय चौटाला के बेहद करीबियों में होती थी. इस विधानसभा सीट पर चौटाला परिवार का खासा प्रभुत्व रहा है और दोनों चुनावों में उन्हें अच्छे- खासे वोट भी हासिल हुए थे. जजपा ने उन्हें अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अलावा पार्टी का जिला अध्यक्ष और फिर प्रदेश महासचिव भी बनाया था.

राजनीति में सब- कुछ संभव

12 मार्च को BJP- JJP गठबंधन टूटने के बाद श्याम सुंदर सभरवाल ने 16 मार्च को अपने घर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर जानकारी दी थी कि उन्होंने JJP के पद और पार्टी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. वहीं, भविष्य की राजनीति को लेकर उन्होंने पत्ते नहीं खोले लेकिन कहा कि राजनीति में सब-कुछ संभव है. उन्होंने ये भी कहा कि गुरूग्राम से बीजेपी सांसद एवं इलाके के कद्दावर नेता राव इंद्रजीत सिंह से उनका पुराना लगाव रहा है.

सभरवाल ने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह की इस चुनाव में और अधिक वोटों से जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे. उनके इसी इशारे से संभावनाएं प्रबल हो रही है कि वे भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है. भविष्य में ज़रूरत महसूस हुई तो अपने साथियों और समर्थकों के साथ चर्चा कर आगामी फैसला करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!