JJP ने मंदिर में की थी 17 किलो चांदी की ईंट भेंट, जांच में निकली नकली; अब बढ़ा विवाद

चंडीगढ़ | राजस्थान के नागौर जिले में लोक देवता तेजा जी के मंदिर निर्माण के लिए दी गई चांदी की ईंट को लेकर विवाद हो गया है. यह ईंट जननायक जनजा पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने दी थी. निर्माण कार्य के दौरान जब जेसीबी से टूटकर यह ईंट टूटी तो वह नकली निकली.

ajay chautala

हालांकि, चौटाला परिवार का मानना ​​है कि ईंट की अदला- बदली हो गई है. इसके बावजूद, किसी तरह के विवाद से बचने के लिए उन्होंने अपने प्रतिनिधि जींद के युवा अध्यक्ष बिट्टू नैन को इस ईंट को वापस मंगवाने के लिए भेजा है. इसके बदले अब वह 11 लाख रुपये नगद देंगे ताकि मंदिर समिति इसे खरीदकर अपने स्तर पर स्थापित करा सके. ईंट की भी जांच की जाएगी.

पहले जानिए पूरा मामला…

10 जून 2022 को अजय चौटाला राजस्थान के नागौर गए थे. उस समय मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था. उन्होंने मंदिर को 17 किलो चांदी की ईंट भेंट की जिसकी नींव रखी गई. यहां 10 दिन पहले निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी से ईंट टूट गई थी. तब पता चला कि इसके बाहर चांदी की ही परत है. अंदर सीसा और जस्ता है. इस बात को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा भी फूट पड़ा कि उन्हें चांदी की बताकर नकली ईंट दे दी गई. इसकी जानकारी होते ही चौटाला परिवार ने ईंट वापस मंगवाई.

6 करोड़ दिए गए : चौटाला

इस मामले में चौटाला परिवार का कहना है कि वे अब तक मंदिर को 6 करोड़ की सहयोग राशि दे चुके हैं. ऐसे में नकली ईंटें देने का सवाल ही नहीं उठता. यह ईंट ऐसे कैसे निकली, इसकी जांच कराई जाएगी. फिलहाल, मंदिर को अब ईंट की कीमत के बराबर नकद राशि दी जा रही है. जेजेपी के हरियाणा मीडिया प्रभारी दीपक कमल सहारन ने कहा कि हमने ईंट वापस मंगवाई है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वही ईंट है जिसे अजय चौटाला ने दी थी.

जाट समाज के लोकदेवता हैं तेजा जी

लोक देवता तेजा जी जाट समुदाय के देवता हैं. इसी वजह से चौटाला परिवार की भी इसमें आस्था है. चौटाला परिवार लंबे समय से मंदिर से जुड़ा रहा है. इसलिए वे यहां काफी मदद करते हैं. चौटाला परिवार के करीबियों का कहना है कि अगर उन्होंने 6 करोड़ रुपये दिए हैं तो चांदी की नकली ईंट क्यों देंगे इसलिए इसकी जांच होनी चाहिए.

मंदिर समिति ने कही ये बात

इस मामले में मंदिर समिति भी चौटाला परिवार के पक्ष में आ गई है. समिति कोषाध्यक्ष भंवरम धौलिया, कंवरराम, दिनेश व राजपाल ने कहा कि चौटाला परिवार ऐसा काम नहीं कर सकता. यह गलती किसी और ने की है. इस बात की जांच होनी चाहिए कि यह ईंट किसने और कहां से बनवाई. मंदिर समिति के अध्यक्ष सुखराम ने बताया कि मंदिर में लगी चांदी की ईंट नकली निकली. चौटाला को इसकी जांच करवानी चाहिए. इससे लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!