खट्टर सरकार ने किया 16 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, विकास कुमार अरोड़ा बने फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त

चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने एक बड़ा फेरबदल करते हुए गुरुवार को तत्काल प्रभाव से 16 भारतीय पुलिस सेवा (IPS) अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं. एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गयी है. इसी दौरान बीच राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पी के अग्रवाल को हरियाणा पुलिस आवास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

haryana cm press conference

इसके अलावा DGP, अपराध, पंचकूला मोहम्मद अकील को महानिदेशक, जेल, हरियाणा नियुक्त किया गया है. वहीं, हरियाणा सरकार, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव एस एस कपूर को राज्य सतर्कता ब्यूरो का महानिदेशक नियुक्त किया गया है. DGP की दौड़ में शामिल रहे डीजी रैंक के अफसरों शत्रुजीत कपूर को विजिलेंस का चार्ज मिला है. हालांकि इससे पहले उनके पास अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन के साथ DG जेल का अतिरिक्त कार्यभार था.

विकास कुमार अरोड़ा को मिली ये बड़ी जिम्‍मेदारी

वहीं, तबादले की प्रक्रिया में रेवाड़ी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोड़ा को फरीदाबाद का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है. फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त और बॉलीवुड के दिवंगत स्‍टार सुशांत सिंह राजपूत के जीजा ओपी सिंह को DGP अपराध मुख्यालय व एससीआरबी निदेशक का जिम्मा मिला है. इसके अलावा अन्य वरिष्ठ IPS अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं. निवर्तमान DGP मनोज यादव को एक विवाद में हाईकोर्ट व अनुसूचित जाति आयोग तक पहुंचाने वाले अंबाला के IG वाई पूरण कुमार को हरियाणा आर्म्ड पुलिस मधुबन का आईजी बनाया गया है.

जबकि एम रवि किरण IGP (साउथ रेंज रेवाड़ी), हरदीप सिंह दून (हरियाणा मानवाधिकार आयोग, चंडीगढ़ में जांच निदेशक), गौरव को ASP, असंध, सिद्धांत जैन को ASP, महेंद्रगढ़, अमित को एएसपी, इंद्री, हेमेंद्र कुमार मीणा को ASP, महम, कुलदीप सिंह को एएसपी, नरवाना, मेधा भूषण को ASP, सांपला और हिमाद्री कौशिक को एएसपी, बादली की जिम्‍मदारी मिली है.

गौरतलब है हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने 16 भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं. इस दौरान रेवाड़ी के पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार अरोड़ा को फरीदाबाद पुलिस आयुक्त की जिम्‍मेदारी मिली है, तो मोहम्मद अकील को महानिदेशक जेल नियुक्‍त किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!