किसान मोर्चा का आह्वान: लखीमपुर खीरी हिंसा में कोई कार्रवाई न करने पर आज करेंगे प्रदर्शन

चंडीगढ़ । संयुक्त  किसान मोर्चा ने आज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने का आह्वान किया है. गुरनाम सिंह चढ़ूनी वीडियो संदेश में बताया कि लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसलिए आज किसान इसका विरोध सभी तहसील और लघु सचिवालय के बाहर करेंगे.

faridabad kisan

तीन कृषि कानूनों के विरोध में और लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के संदर्भ में आज मंगलवार को सभी तहसीलों और लघु सचिवालय के बाहर किसान जुटेंगे. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में थानों के बाहर प्रदर्शन होगा. विरोध प्रदर्शन सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा. वहीं प्रदर्शन में बढ़चढ़कर हिस्‍सा लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा  प्रदेशाध्‍यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो भी जारी किया.

प्रदर्शन की पूरी जानकारी

गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि 11 महीने से किसान आंदोलन कर रहे हैं. सरकार नहीं सुन रही, वहीं लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अभी तक गृह राज्‍य मंत्री को न गिरफ्तार किया गया और न निलंबित किया गया. इससे किसानों में आक्रोश है. उन्‍होंने कहा कि आज देश भर में किसान प्रदर्शन करेंगे। उत्‍तर प्रदेश में किसान थानों के बाहर प्रदर्शन करेंगे, जबकि अन्‍य जगहों पर तहसील और लघु सचिवालय के बाहर किसान जुटेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक प्रदर्शन चलेगा. इस दौरान संगठन की ओर से राष्‍ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा. चढ़ूनी ने अपील करते हुए कहा कि प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण होना चाहिए

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!