हरियाणा में कब होगा बिजली समस्या का समाधान, डिप्टी सीएम ने दी जानकारी

चंडीगढ़। हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुक्रवार को पलवल मिनी सचिवालय पहुंचे. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने पलवल को 69 करोड़ 87 लाख 25 हजार रुपये की योजनाओं का उपहार दिया. इसमें हथीन बाइपास के निर्माण कार्य से लेकर मंडकोला-सिलानी मार्ग के निर्माण एवं सुधार कार्य की आधारशिला रखी गई. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. मीडिया ने जब दुष्यंत चौटाला से राज्य में बिजली की कमी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि राज्य में बिजली की कमी है.

dushant chautala

उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के लिए और ऐसा ही होगा. क्योंकि खेदड़ प्लांट बंद है. अडाणी से 1 मई से बिजली मिलने लगेगी. राज्य सरकार ने नया नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके बाद बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा.

बता दें कि हरियाणा समेत देश के अधिकतर राज्य बिजली संकट से जूझ रहे हैं.उद्योगों से लेकर शहरों तक लंबी कटौती का रोस्टर जारी कर दिया गया है. इस बीच खबर मिली है कि अब हरियाणा के थर्मल प्लांटों में कोयले का स्टॉक भी कम हो गया है. जिससे हरियाणा में एक नई आपदा आ गई है. बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने कोयले से चलने वाले थर्मल प्लांट को जल्द से जल्द कोयला पहुंचाने की तैयारी की है. यात्री ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है जहां कोयला लोड होगा. राजधानी, शताब्दी एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी सभी ट्रेनें कोयला ट्रेनों से पहले चलेंगी.

इससे पहले हरियाणा के उद्योगपति भी बिजली संकट को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं. उन्होंने सरकार को पत्र लिख अपनी समस्याओं से अवगत कराया है. उन्होंने कहा है कि बिजली कट की वजह से 40% उत्पादन में कमी आ चुकी है. साथ ही जनरेटर चलाने की वजह से करोड़ों का नुकसान भी हो रहा है. हरियाणा का उद्योग भी बिजली समस्या की वजह से करोड़ों का नुकसान झेल रहा है.

वहीं बिजली संकट को लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी अधिकारियों से बैठक पिछले दिनों की थी. गर्मियों में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए सरकार राज्य में 3000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की व्यवस्था करने में जुटी है. अब देखना होगा कि हरियाणा में बिजली संकट अगले हफ्ते भी दूर होगी या नहीं. अभी कुछ भी एकदम से कहना ठीक नहीं है

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!