हरियाणा में कैबिनेट विस्तार का इंतजार होगा खत्म, सीएम खट्टर से अलग-अलग मिले मंत्री और विधायक

चंडीगढ़ । हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को लेकर मंगलवार शाम चंडीगढ़ स्थित सीएम आवास पर मंथन हुआ. मुख्यमंत्री मनोहर लाल से कई मंत्रियों ने अलग-अलग मुलाकात की. इससे एक बार फिर प्रदेश में कैबिनेट गठन और मंत्रिमंडल में नए चेहरों को शामिल करने की अटकलें तेज हो गई है.

cm and dushant

मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ बारी-बारी अनेक विधायकों ने भी मुलाकात की. मंत्रियों से फीडबैक लेने के साथ ही सीएम मनोहर ने उनके रिपोर्ट कार्ड को लेकर भी विस्तार से चर्चा की. बता दें कि बीजेपी में मंत्री पद पाने की होड़ में शामिल अनेक विधायक हैं और सभी अपना जुगाड़ बिठाने के लिए संघ से लेकर शीर्ष नेतृत्व की सिफारिश करवा रहे हैं. सीनियर विधायक मंत्री पद पाने के लिए अपने राजनीतिक आकाओं से दबाव डलवा रहे हैं , जिसके चलते प्रदेश नेतृत्व कैबिनेट विस्तार को लेकर दुविधा में पड़ रहा है.

चूंकि, प्रदेश बीजेपी एक नया मंत्री बनाकर और पहले से चले आ रहे मंत्रियों को हटाकर उनकी जगह नए चेहरों को मौका देकर किसी तरह के विरोध का सामना करने का खतरा मोल नहीं लेना चाहती है. जीटी रोड़ बेल्ट से लेकर दक्षिण हरियाणा समेत अन्य जिलों में कई विधायक मंत्री पद की आस लगाए बैठे हैं.

प्रदेश बीजेपी कोई भी कदम उठाने से पहले पूरा जोड़-तोड़ करने में जुटी हुई है. तीन से चार मंत्रियों का प्रदर्शन ठीक न होने की रिपोर्ट पार्टी आलाकमान के पास पहुंच चुकी है ,जिसे देखते हुए मंगलवार देर शाम मंत्रियों ने अपने विभागों को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा की है. हालांकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात के बाद कई मंत्रियों के चेहरे भी लटके हुए नजर आए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!