हरियाणा: ग्रुप नंबर 56 और 57 की सुनवाई पर फिर मिली अगली तारीख, अब इस डेट को होगी सुनवाई

चंडीगढ़ | हरियाणा CET ग्रुप C के ग्रुप नंबर 56 और 57 की भर्ती लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. काफी युवाओं की उम्मीद इनसे बंधी हुई है मगर इस बारे में काफी समय से कोई भी निर्णय नहीं हो पा रहा है.  जिस वजह से यह मामला लगातार केस में लंबित बना हुआ है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तरफ से पहले ही ऐलान किया जा चुका है कि 29 फरवरी तक हरियाणा में लगभग 29,000 पदों के लिए चयन सूची जारी होगी. कयास लग रहे थे कि इनमें कुछ पद ग्रुप नंबर 57 और 56 के भी हो सकते हैं.

Punjab and Haryana High Court

फिर से मिली नई तारीख

फिलहाल, कुछ भी साफ नहीं हो पाया है. ग्रुप नंबर 56 व 57 को लेकर कल भी कोर्ट में बहस हुई थी. कल कोर्ट में आज की तारीख दी गई थी. आज फिर कोर्ट में बहस हुई और आज फिर से नई तारीख मिल गई है. ग्रुप नंबर 56 और 57 पर फिल्म अभिनेता सनी देओल का डायलॉग बिल्कुल फिट रहा कि “लगातार तारीख पर तारीख मिल रही है, लेकिन कोई फैसला नहीं हो पा रहा.”

अब 6 मार्च को होगी सुनवाई

अब कोर्ट की तरफ से ग्रुप नंबर 56 और 57 की सुनवाई के लिए 6 मार्च 2024 की तारीख दी गई है. फिलहाल, आयोग की तरफ से अन्य ग्रुपों के पेपर भी आयोजित नहीं हो रहे हैं. ऐसे में युवाओं को कोई जानकारी नहीं है कि आगे पेपर कब तक लिए जाएंगे. ग्रुप नंबर 56 और 57 को लेकर भी सभी युवाओं में संशय बना हुआ है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि पहले ग्रुप सी के पदों की चयन सूची जारी होगी. उसके बाद, ग्रुप डी की चयन सूची जारी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!