हरियाणा में SC आयोग का गठन, इस पूर्व विधायक को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने प्रदेश में SC आयोग का गठन कर दिया है. पूर्व विधायक रविंद्र बलियाला को आयोग का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए सरकार ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. वहीं, विजय बधबुजर को आयोग का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा, आयोग में तीन सदस्यों को भी नियुक्त किया गया है.

Webp.net compress image 11

आयोग में मीना नरवाल, रतन लाल बामनिया और रवि तारांवाली को सदस्य मनोनीत किया गया है. गजट नोटिफिकेशन वेलफेयर ऑफ शेड्यूल कास्ट एंड बैकवर्ड कास्ट डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी की तरफ से जारी किया गया है.

हरियाणा में अनुसूचित जाति आयोग विधेयक 2018 में पारित किया गया था लेकिन सरकार द्वारा अभी तक आयोग का गठन नहीं किया गया था. इस मामले को लेकर विधानसभा सत्र में भी लगातार विपक्षी दलों द्वारा प्रदेश सरकार पर निशाना साधा जा रहा था लेकिन सरकार की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था.

विपक्षी दलों द्वारा लगातार निशाने साधने से सबक लेते हुए हरियाणा सरकार ने 15 फरवरी 2019 को अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा एक गजट नोटिफिकेशन जारी किया. जिसके बाद उसी तिथि से कानून लागू करने का आदेश दिया था लेकिन आयोग का गठन उसके बाद भी लंबित पड़ा रहा. ऐसे में 2024 के चुनावों को देखते हुए सरकार ने राजनीतिक लाभ उठाने के उद्देश्य से एक साल पहले एससी आयोग का गठन कर दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!