Nasal Vaccine: नाक से दी जाने वाली कोरोना की नेजल वैक्सीन की कीमत तय, चुकाने होंगे इतने रुपए

नई दिल्ली, Nasal Vaccine | चीन सहित दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोना महामारी फिर से लोगों को भयभीत कर रही है. ऐसे में हिंदुस्तान सरकार ने भी खतरें को भांपते हुए अपने स्तर पर बचाव की तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में कोरोना से बचाव हेतु केन्द्र सरकार ने भारत बायोटेक की नेजल वैक्सीन को मंजूरी प्रदान की थी. हालांकि, इस वैक्सीन की कीमत को लेकर सस्पेंस बना हुआ था लेकिन अब इसका खुलासा हो गया है.

Nasal Vaccine

Nasal Vaccine की कीमत

IANS में छपी खबर के अनुसार, नेजल वैक्सीन की कीमत 800 रुपए निर्धारित की गई है. वहीं, सरकारी सेंटर पर इसके लिए 325 रुपए चुकाने होंगे. हालांकि, शुरुआत में ये निजी अस्पतालों में ही उपलब्ध होगी. इसे कोविन एप के जरिए बुक किया जा सकता है. भारत बायोटेक ने एक बयान में कहा कि जनवरी 2023 के चौथे हफ्ते से ये वैक्सीन मिलनी शुरू हो जाएगी.

18+ को लगेगी नेजल वैक्सीन

6 सितंबर को औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने केवल आपातकालीन उपयोग के लिए इस वैक्सीन की मंजूरी दी थी लेकिन अब बूस्टर डोज के तौर पर iNCOVACC (BBV154) वैक्सीन को बीते हफ्ते टीकाकरण अभियान में शामिल कर लिया गया है. नेजल वैक्सीन 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग ही ले सकेंगे.

क्या है नेजल वैक्सीन

नेजल वैक्सीन नाक से दी जाएगी और इसमें अन्य वैक्सीन की तरह टीका नहीं लगाया जाएगा. सिर्फ नाक में वैक्सीन की दो बूंद डाली जाएगी. भारत बायोटेक के कार्यकारी अध्यक्ष कृष्णा एल्ला ने कहा कि हमने Covaxin और iNCOVACC दो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से दो अलग-अलग डिलीवरी सिस्टम के साथ दो कोविड वैक्सीन विकसित की हैं. उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थितियों और महामारी के दौरान ये आसान और दर्द रहित टीकाकरण होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!