हरियाणा में 32 फीसदी किशोरों को नहीं लगी डोज, कोरोना का नया वेरियंट किशोरों के लिए खतरनाक

चंडीगढ़ | चीन में फैले कोरोना के नए वेरियंट की वजह से माहौल काफी बदल गया है. सभी देश अब अलर्ट हो चुके हैं. ऐसे में भारत में भी नए वेरियंट से निपटने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि कोरोना का नया वेरियंट BF.7 किशोरों के लिए ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. देश में इसके मामले भी आ चुके हैं.

corona image

मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य ढांचे को परखने के लिए मॉक ड्रिल हुई. पंजाब में सबसे कम टीकाकरण 12 से 18 साल के किशोरों में किया गया है. यहां 21% किशोरों को कोई खुराक नहीं मिली है यानी राज्य में लगभग हर 5वां किशोर असुरक्षित है.

32% किशोरों को कोई डोज नहीं लगी

हरियाणा की बात करें तो राज्य में 32% किशोरों को कोई डोज नहीं लगी है. हरियाणा के तमाम जिलों से स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक रिपोर्ट में पाया गया कि राज्य में 1,885 वेंटिलेटर में से केवल 1,361 काम करने की स्थिति में हैं. 142 ऑक्सीजन प्लांट में से 129 प्लांट चालू है यानी 520 वेंटिलेटर और 23 ऑक्सीजन प्लांट काम ही नहीं कर रहे हैं.

चीन में मचा हाहाकार

मौजूदा समय में चीन में कोरोना की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. रोजाना चीन से नई नई वीडियो सामने आ रही हैं, जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे लोग कोरोना की वजह से बेहाल हैं. बाकी देश भी समय रहते ही अलर्ट हो गए हैं और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने के लिए सरकारों ने कड़े दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पीएम मोदी ने भी कोरोना से लड़ाई के समय में गाइडलाइन्स पालन करने की अपील की है. चीन के वुहान शहर से पहले भी कोरोना फैलने की खबरें आई हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!