हरियाणा में अब भ्रष्ट अफसरों की खैर नहीं, सरकार ने गठित की हाई पावर कमेटी

चंडीगढ़ | सरकारी महकमों में भ्रष्टाचार को जड़ से समाप्त करने की दिशा में हरियाणा की मनोहर सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने भ्रष्टाचार को रोकने के लिए नई हाई पावर कमेटी गठित की है, जिसमें मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से लेकर कई बड़े अधिकारियों को शामिल किया गया है. बता दें कि बृहस्पतिवार को सीएम मनोहर लाल ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों की एक मीटिंग बुलाई थी. इस मीटिंग के दौरान सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

haryana cm press conference

 

छह मंडलों में बनेंगी राज्य सतर्कता ब्यूरो की स्वतंत्र इकाइयां

मीटिंग के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम मनोहर लाल ने बताया कि स्टेट विजिलेंस ब्यूरो की सभी छह मंडलों में स्वतंत्र इकाइयां बनाई जाएंगी, जिनकी कमान मंडलायुक्त को सौंपी जाएगी. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर और अधिक प्रभावी ढंग से रोक लगाने के लिए मुख्य सचिव की अगुवाई में हाई पावर कमेटी गठित की गई है. भ्रष्टाचार की शिकायतों पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के लिए हर महीने इस कमेटी की बैठक होगी.

एक करोड़ रुपये तक के भ्रष्टाचार की जांच करेगी टीम

सीएम मनोहर लाल ने बताया कि मंडल स्तर पर भ्रष्टाचार से निपटने के लिए सभी मंडलों में राज्य सतर्कता ब्यूरो की स्वतंत्र इकाई कमान संभालेंगी. मंडल स्तर की टीम को ग्रुप बी, सी और डी श्रेणी के सरकारी कर्मचारियों के विरुद्ध मिली एक करोड़ रुपये तक की शिकायतों की जांच करने का अधिकार दिया गया है.

ग्रुप-ए श्रेणी के अफसरों व एक करोड़ रुपये से अधिक के भ्रष्टाचार के मामलों की जांच पहले की तरह स्टेट विजिलेंस ब्यूरो ही संभालेगा. इसके अलावा विजिलेंस विभाग द्वारा अतिरिक्त जिला उपायुक्तों की अध्यक्षता में पहले ही जिला विजिलेंस टीम गठित की गई हैं.

चाणक्य जैसा हो चरित्र निर्माण

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ‘लैंप नेशनल ट्रेजरी’ कहानी का एक उदाहरण पेश किया. उन्होंने कहा कि एक बार चाणक्य लैंप की रोशनी में सरकारी काम में जुटे हुए थे और तभी उनसे मिलने उनका मित्र वहां आ गया. इस पर चाणक्य ने तुरंत वह लैंप बुझा दिया और दूसरा लैंप जला दिया.

दोस्त ने लैंप बुझाने की वजह पूछी तो चाणक्य ने कहा कि पहले मैं सरकारी खजाने के तेल से जल रहे लैंप में सरकारी काम कर रहा था. अब आपसे मेरी मुलाकात निजी तौर पर है, इसलिए मैंने अपना लैंप जलाया है, जिसमें मेरे अपने पैसों से खरीदा गया तेल इस्तेमाल हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!