हरियाणा रोडवेज किराए में खुले पैसों का झंझट खत्म, अब राउंड फिगर में देना होगा किराया

चंडीगढ़ | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निरंतर प्रयासरत हैं. रोड़वेज के बेड़े में BS-6 मॉडल आधारित बसों को शामिल किया जा रहा है. वहीं, राज्य के प्रमुख लंबे रूटों और साथ लगते प्रदेशों के धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग द्वारा यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए एक और नया कदम उठाया गया है.

Haryana Roadways E Ticketing Machine

खुले पैसों के झंझट से छुटकारा

परिवहन विभाग ने बिना राउंड फिगर के किराए को लेकर कंडक्टरों को होने वाली परेशानी को जड़ से खत्म कर दिया है. यात्रियों और कंडक्टरों को अब सफर के दौरान खुले पैसे रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब ई- टिकटिंग मशीनों में राउंड फिगर किराया अपडेट कर दिया जाएगा और इस संबंध में रोड़वेज मुख्यालय ने किराए को राउंड फिगर करने के बारे में पत्र जारी कर दिया है.

रोड़वेज मुख्यालय द्वारा जारी पत्र में लिखा गया है कि प्रदेश सरकार की जारी अधिसूचना 15 मई 2020 में संशोधित करते हुए 17 अक्टूबर 2023 के तहत हरियाणा राज्य परिवहन की साधारण बसों, लग्जरी बसों, वातानुकूलित बसों और अंतर्राज्यीय लग्जरी वातानुकूलित बसों के 2 रुपये 50 पैसे और उससे अधिक के किराये को 5 रुपये तथा 2 रुपये 50 पैसे से कम किराये को अवगणित किया जाएगा. जिला मुख्यालय ने पत्र भेजकर सभी महाप्रबंधकों को तुरंत प्रभाव से किराया लागू करवाने के आदेश जारी किए हैं.

अक्सर झगड़े की रहती थी नौबत

बता दें कि बिना राउंड फिगर किराया को लेकर कंडक्टरों और सवारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही थी क्योंकि 500 रूपए से ज्यादा के खुले पैसे रोडवेज विभाग भी कंडक्टरों को उपलब्ध नहीं करा पाता था. ऐसे में कई बार सवारियों और कंडक्टरों के बीच झगड़े की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी लेकिन अब इस समस्या का समाधान कर लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!