हरियाणा: अब गांवों में नहीं दिखेंगे गंदगी के ढेर, घर से कूड़ा उठाने की योजना पर काम शुरू

चंडीगढ़ | शहरी निकाय चुनाव सम्पन्न होने के बाद हरियाणा सरकार पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुट गई है. इसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि अब गांवों में भी घर- घर जाकर कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा. इस संबंध में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली के साथ अधिकारियों की बैठक में योजना तैयार कर तुरंत दाखिल करने के निर्देश दिए हैं. बता दें कि हरियाणा में शहरी निकाय चुनाव के बाद तीन नगर निगम और पंचायत चुनाव होने हैं.

SAFAI

हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद और मानेसर में नगर निगम चुनाव होने हैं. इन तीनों निगमों में बहुतायत ग्रामीण क्षेत्र भी शामिल हैं और इसके साथ ही प्रदेश में किसी भी समय पंचायत चुनाव का बिगुल बज सकता है. पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली की मौजूदगी में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी गांवों को स्वच्छ रखने की दिशा में यह कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि गांवों में लोग अपने घरों से कूड़ा- करकट निकालकर फिरनी या पंचायती जमीन पर डाल देते हैं जिस कारण कूड़े के बड़े- बड़े ढेर लग जाते हैं जो बीमारियों को भी आमंत्रित करते हैं.

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गांवों के लोगों को इस गंदगी से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार ने घर- घर जाकर कूड़ा उठाने का फैसला लिया है और यह काम किसी कंपनी या एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस कूड़ा-करकट की सूखा-गीला के आधार पर छंटनी कर सालिड ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा, ताकि अच्छे ढंग से इसका निस्तारण किया जा सके.

डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजना तैयार की जाए जिसमें घर- घर जाकर कूड़ा उठाने वाली कंपनी या एनजीओ गांव के सार्वजनिक स्थानों जैसे पंचायत घर, स्कूल, आंगनबाड़ी आदि से वहां का कूड़ा करकट उठा सकें ताकि गांव की गलियों व सड़कों पर पड़ा गोबर व अन्य गंदगी साफ हो सकें. उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाली गाड़ी के समय को गांव में सार्वजनिक किया जाएं ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न उठानी पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!