चंडीगढ़ में दो पहिया वाहनों का अब नहीं होगा रजिस्ट्रेशन, इस वजह से लिया फैसला

चंडीगढ़ | पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. जिसके चलते अब 1 जून 2023 से यूटी प्रशासन गैर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों का रजिस्ट्रेशन नहीं करेगा. सितंबर 2022 में एक अधिसूचना जारी की गई कि यह नीति 5 साल के लिए लागू होगी. इस दौरान लोगों को प्रदूषण फैलाने वाले वाहन खरीदने से रोकने के लिए प्रशासन ने धीरे- धीरे ईंधन से चलने वाले वाहनों के पंजीकरण पर रोक लगाने की योजना बनाई है.

BIKE POLLUTION

नीति के पहले वर्ष में 25,000 ई- साइकिल, 1,000 ई- बाइक और 3,000 कारों सहित विभिन्न श्रेणियों के 42,000 वाहनों को प्रोत्साहन की पेशकश की गई थी. इसके जरिए प्रशासन पिछले साल की तुलना में ईंधन से चलने वाले चार पहिया वाहनों की संख्या में 10 फीसदी और दोपहिया वाहनों की संख्या में 35 फीसदी की कमी लाने पर विचार कर रहा है.

रोजगार पर पड़ेगा असर

इस समय पंजीकृत दुकानदारों की बात करें तो करीब 17 ऐसे व्यवसायी हैं जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. ऐसे में हर शोरूम में 60 से 70 कर्मचारी काम कर रहे हैं. जिसके मुताबिक, चंडीगढ़ के ऑटोमोबाइल सेक्टर में करीब 1,100 लोग काम कर रहे हैं. ईवी पॉलिसी लागू होने से इन सभी का रोजगार प्रभावित होगा. वहीं, इन सब से जुड़े और भी लोग हैं जो इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं. इन्हें कहीं भारी नुकसान भी हो सकता है.

चंडीगढ़ में नॉन इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटी का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इन कंपनियों के लिए मुश्किल मौजूदा समय में सिर्फ 4 कंपनियां हैं जो इलेक्ट्रिक वाहन बना रही हैं. जिसमें हीरो, जॉय ई-बाइक, एथर एनर्जी और टीवीएस इन चारों कंपनियों के अलावा कोई भी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक वाहन नहीं बना रही है. बड़ी कंपनियों में हीरो, होंडा, बजाज भारत की ऐसी बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियां हैं, जिन्होंने अभी तक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के बारे में सोचा भी नहीं है. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड जो सिर्फ पेट्रोल बाइक बनाती है. उसके लिए इस नीति के अनुसार कार्य करना असम्भव है.

अब धीमी होगी बाइक की रफ्तार

पेट्रोल बाइक की तुलना में ईवी बाइक की स्पीड भी कम है. इनकी रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार नहीं दे सकती. वहीं, अगर 110 सीसी की स्पीड रेस बढ़ानी है तो उसके लिए 1 लाख 35 हजार से 1.5 लाख तक अलग से खर्च करना होगा.

इन मुश्किलों का करना पड़ सकता है सामना

दूसरी ओर, चंडीगढ़ जैसे शहर में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों का इस्तेमाल करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि अब गर्मी शुरू हो चुकी है. आने वाले दिनों में और भी बिजली कटौती हो सकती है, जहां लोगों के घरों में बिजली नहीं पहुंच रही है. आप वहां वाहन के लिए बिजली कैसे प्राप्त कर सकते हैं. दूसरा सबसे बड़ा नुकसान तब होता है जब इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को महसूस किया जाता है. अगर किसी को आपात स्थिति में कहीं जाना है तो उसे पहले अपने वाहन को चार्ज करने के बारे में सोचना होगा.

होंडा बाइक के मैनेजर ने कही ये बात

पेट्रोल बाइक का रजिस्ट्रेशन बंद होने से जहां ग्राहकों के पास दूसरे विकल्प हैं. वहीं, शोरूम मालिक के पास और कोई चारा नहीं है. अगर आज चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया तो वहां के लोग मोहाली और पंचकूला जाकर अपने वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे. वर्तमान में हमारे पास करीब 500 पेट्रोल बाइक का स्टॉक है. चंडीगढ़ में लगभग 17 बाइक और कार शोरूम हैं, जिनमें बड़े और छोटे शोरूम मालिक शामिल हैं. जिनके पास सिर्फ इतना ही स्टॉक पड़ा है. ऐसे में अगर ईवी पॉलिसी लागू की जाती है. ऐसे में दुकानदारों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अगर पिछले साल की बात करें तो चंडीगढ़ के कुछ शोरूमों ने 40 दिनों से अधिक समय से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बंद होने के चलते अपना स्टॉक पंजाब और हरियाणा के शोरूम मालिकों को उसी कीमत पर बेच दिया था. जिससे उसने इसे खरीदा था और कोई लाभ नहीं हुआ- रंजन, मैनेजर सेल्स एंड मार्केटिंग हेड, होंडा बाइक

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!