अब सोलर ऊर्जा से जोड़े जाएंगे गांव, दुष्यंत चौटाला ने की घोषणा

चंडीगढ़ । हरियाणा में कुछ गांव चिन्हित किए गए हैं जिन्हें सोलर ऊर्जा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा की है की हरियाणा के उचाना विधानसभा क्षेत्र के गेंडा खेड़ा गांव के गुरुकुल को सोलर ऊर्जा से जोड़ने की तैयारी की जा रही है.

dushant chautala
इस योजना के अनुसार गांव के हर घर में 2 किलो वाट की उर्जा वाली सोलर प्लेट में उपलब्ध करवाई जाएगी. इस प्लान के लिए अक्षय ऊर्जा विभाग ने 25 करोड़ की धनराशि को मंजूरी दी है. हरियाणा सरकार ने सबसे पहले इस प्रोग्राम के लिए गेंडा खेड़ा गांव को चिन्हित किया है या काम सबसे पहले यहां किया जाएगा. यहां इस प्लान की सफलता के बाद हरियाणा के बाकी गांवों को भी इस योजना से जोड़ा जाएगा. इसके लिए भी प्लान तैयार किया जा रहा है मगर सबसे पहले गेंडा खेड़ा को सोलर ऊर्जा से जोड़ा जाएगा.

पूर्व मंत्री स्वर्गीय देशराज नंबरदार की पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम मैं हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह घोषणा की. उन्होंने कहा कि उचाना क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं की जाएगी. दो हजार से ज्यादा आबादी वाले गांवों में तालाबों के भी नवीनीकरण करवाए जाएंगे. इन कार्यक्रमों में जितने भी पैसे लगेंगे वह हरियाणा सरकार मुहैया करवाएगी. पैसों में किसी तरह की कटौती नहीं की जाएगी.

साथ ही साथ उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा कि कर सिंधु गांव में स्टेडियम को पूर्णतः तैयार करवाएंगे तथा खिलाड़ियों के अनुसार हर तरह की सुविधा भी मुहैया करवाएंगे जिससे खिलाड़ी आसानी से अपने प्रैक्टिस कर सकें और अपने राज्य का ही नहीं बल्कि देश का भी नाम रोशन करें. इसके अलावा उन्होंने और भी कई बातों पर गौर किया जिसमें लड़कियों के उच्च विद्यालय को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करना गांव के पशुधन केंद्र को पशु अस्पताल बनाना श्मशान घाटों की चारदीवारी और पक्की सड़क बनाना.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!