हरियाणा में नंबरदारों का बढ़ेगा कद, हर महीने निश्चित तिथि को मिलेगा मानदेय

चंडीगढ़। हरियाणा में नंबरदारों का पद खत्म नहीं किया जाएगा, उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ाई जाएगी. बता दे कि नंबरदारों को हर महीने एक निश्चित तिथि को मानदेय दिया जाएगा. ताकि उन्हें इसके लिए महीनों तक इंतजार ना करना पड़े. सभी नंबरदारों को आयुष्मान भारत योजना से जोड़ दिया गया है. जल्द ही उन्हें स्मार्टफोन भी उपलब्ध करवाए जाएंगे.

cm and dushant

पंचायती राज संस्थाओं की कमेटी में भी नंबरदारों  को शामिल किया जाएगा 

वही हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने नंबरदारों को आधुनिक तकनीक से जुड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि वह आगे आए और अच्छे सुझाव दें. उन्हें कस्बा, ब्लाक, तहसील और जिला स्तर पर होने वाले सोशल ऑडिट में शामिल किया जाएगा. वही पंचायती राज संस्थाओं द्वारा कराए जाने वाले विकास कार्यों पर निगरानी के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में भी नंबरदारो को शामिल किया जाएगा.

डिप्टी सीएम ने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं में नंबरदार क्या भूमिका निभा सकते हैं वह आगे आए और इस बारे में सुझाव दें. ऐसा करने से उनकी ज्यादा भागीदारी होगी. ज्यादा भागीदारी होने की वजह से उनके मानदेय में और अधिक बढ़ोतरी की जा सकेगी. तहसील स्तर पर उनके बैठने व काम करने के लिए अलग से एक कमरा दिया जाएगा. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नंबरदार एक अलग ही सम्मान व पद है. इसे खत्म नहीं किया जाएगा. बल्कि इनके अनेक कार्यों में  इनकी भागीदारी को बढ़ाया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!