हरियाणा में म्यूजिक टीचर्स की नियुक्ति का ऑर्डर जारी, डेढ़ लाख रूपए तक मिलेगी सैलरी; देखे लिस्ट

चंडीगढ़ | हरियाणा में म्यूजिक टीचर के पदों पर भर्ती होने की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. आपको बता दें कि जल्द ही म्यूजिक टीचर के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की तरफ से म्यूजिक टीचर के नियुक्ति के लिए आदेश जारी किए जा चुके हैं. इस भर्ती के लिए कुल 22 अभ्यर्थी सफल हुए थे.

school teacher

गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की मंजूरी के बाद रिलीज हुआ ऑर्डर

इन 22 सफल अभ्यर्थियों के लिए यह नियुक्ति का ऑर्डर गवर्नर बंडारू दत्तात्रेय की मंजूरी के बाद रिलीज हुआ है. यानी कि हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने इन नियुक्तियों के लिए स्वीकृति दी है, जिसके बाद आर्डर जारी किए गए हैं. गवर्नर की तरफ से पोस्ट ग्रेजुएट टीचर म्यूजिक (HES- II) के रूप में यह नियुक्ति की गई है.

नियुक्ति के लिए इतनी सैलरी की गई निर्धारित

अगर इन पदों पर नियुक्त होने वाले म्यूजिक टीचरों की सैलरी के बारे में बात करें तो इस नियुक्ति के लिए 47,600 रुपए से 1,51,100 रुपए सैलरी तय की गई है. अगर आपने अभी तक यह आर्डर नहीं देखा है तो आप इसे यहां पर देख सकते हैं. इस आर्डर में उन 22 सफल अभ्यर्थियों के नाम दिए गए हैं जिन्हें नियुक्ति मिलेगी. आदेश में उनके नाम के साथ उनका पता तथा अन्य जानकारी भी दी गई है.

लिस्ट यहाँ से डाउनलोड करे- Click Here

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!