अब ओड-इवन सिस्टम पर नहीं होंगे पंचायती चुनाव, जल्द निकला जाएगा ड्रा -दुष्यंत चौटाला

चंडीगढ़ । हरियाणा में पंचायती चुनाव समय पर होंगे. इनमें कोई देरी नहीं होगी. यह दावा विकास एवं पंचायत विभाग का जिम्मा संभाल रहे उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को प्रेस मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए किया. प्रेस मीडिया ने पूछा था कि क्या पंचायत चुनाव देरी से होंगे क्योंकि अभी तक पंचायतों को आरक्षित करने, नंबर देने का नियम तय नहीं हुआ है? दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पंचायत चुनाव समय होंगे. इसमें कोई देरी नहीं होगी.

Election Vote

बनेंगी 200 नई पंचायतें

डिप्टी सीएम ने कहा कि देश में करीब 200 नई पंचायतें बननी हैं. वह फाइल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी के पास है. उनसे दो दिन पहले बातचीत हो गई थी. वह फाइल मुख्यमंत्री से उनके पास पहुंच जाएगी. उसे नीचे भेज दिया जाएगा.

अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार पंचायतों को नंबर नहीं मिलेंगे

प्रेस मीडिया में पूछा गया कि क्या पंचायतों को नंबर देने के लिए अंग्रेजी की वर्णमाला को अपनाया जाएगा? डिप्टी सीएम ने कहा कि नहीं. अभी जो नंबर लगे हुए हैं, वही नंबर रहेंगे. प्रेस मीडिया ने पूछा कि विभाग से फाइल आई हुई है और आपके पास लंबित है तो उन्होंने जवाब दिया कि उनके पास कोई फाइल लंबित नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी भी पंचायतों के बारे में जो फाइलें आती हैं, उन पर विलेज कोड लिखा होता है. यही नंबर आगे भी रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!