PGT भर्ती फिर बीच अधर लटकी, अब HPSC वापस लेगा विज्ञापन

चंड़ीगढ़ | हरियाणा में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती एक फिर से लटक गई है. दरअसल, सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार ने अपना जवाब दाखिल कर दिया है. जिसमें कहा गया कि वे अपना विज्ञापन वापस लेंगे और नए सिरे से विज्ञापन जारी करेंगे. इसका मतलब है कि सरकार द्वारा अब एक नया विज्ञापन जारी किया जाएगा जिसमें सभी त्रुटियों को सुधारा जाएगा. बता दें कि प्रदेश के 45 हजार युवाओं ने पीजीटी के कुल 4,476 पदों पर आवेदन किया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव के रण में अपने बलबूते कूदी AAP, 20 सीटों पर घोषित किए उम्मीदवार

hpsc

पैटर्न बदले जाने पर डाली गई थी याचिका

दरअसल, भिवानी निवासी पूनम कुमारी ने हाईकोर्ट में पीजीटी भर्ती परीक्षा के पैटर्न में बदलाव के खिलाफ याचिका दाखिल की थी. पूनम कुमारी ने बताया कि अगस्त 2019 में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पीजीटी शिक्षकों के विभिन्न विषयों के पदों के लिए एक विज्ञापन जारी किया गया था. बता दें कि नवंबर साल 2020 में हरियाणा सरकार ने पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 3,864 पदों को भरने के लिए HPSC को जिम्मेदारी दी थी और इसके लिए फिर से विज्ञापन जारी किया गया था.

यह भी पढ़े -  पंजाब से होकर गुजरने वाली हरियाणा रोडवेज की बसों में बढ़ा किराया, अब देने होंगे इतने रूपए

उम्मीदवारों को नुकसान

हरियाणा में HPSC द्वारा आयोजित पीजीटी परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को लेकर एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी. हाईकोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करने के लिए सूचना जारी की थी. सरकार ने इस मामले में अपना जवाब दाखिल किया है. बता दें कि यह परीक्षा को दो चरणों में विभाजित कर दिया गया था. जब एचपीएससी ने पहली बार भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था तब उम्मीदवारों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी थी और परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया जाता है तो यह उन उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी नुकसान होगा जो पुराने पैटर्न के अनुसार तैयारी कर रहे थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!