हरियाणा: ग्रुप D के लिए कभी भी जारी हो सकता है पोर्टल, भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में जुटा HSSC

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) की तरफ से ग्रुप डी CET परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है. अब आयोग की तरफ से पास हुए उम्मीदवारों से विकल्प मांगा जाएगा कि वह ग्रुप डी की नौकरी करना चाहते हैं अथवा नहीं. आपको बता दें कि HSSC ग्रुप डी के उम्मीदवारों से विकल्प भरवाने के लिए पोर्टल कभी भी खोल सकता है.

Haryana CET HSSC CET

56000 उम्मीदवारों को किया गया शॉर्टलिस्ट

आयोग ने ग्रुप डी CET का रिजल्ट जारी कर रखा है लेकिन उनमें ग्रुप डी के लगभग 13,657 पदों के चार गुना से विकल्प भरवाया जाना है कि वे ग्रुप सी की नौकरी करना चाहते है या ग्रुप डी की. HSSC की तरफ से ग्रुप सी के भी 20 ग्रुपों की 59 श्रेणियां का परिणाम जारी किया जा चुका है. ऐसे में अब आयोग ग्रुप डी की भर्ती प्रक्रिया पूरी करने में लग चुका है. आयोग की तरफ से करीबन  56,000 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, जिनसे विकल्प भरवाया जाना है.

आंतरिक तौर पर जारी रहेगी प्रक्रिया

आयोग विकल्प भरवाने के लिए 5-7 दिन का वक़्त दें सकता है. उसके बाद अगली प्रक्रिया आंतरिक तौर पर जारी रहेगी. हालांकि, मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तरफ से ऐलान किया गया है कि पहले ग्रुप सी पदों की चयन सूची जारी होगी ताकि ग्रुप में चयनित उम्मीदवार का अगर ग्रुप डी में चयन होता है तो वह ग्रुप डी का विकल्प नहीं भरेगा और ग्रुप डी के पदों पर  दूसरे उम्मीदवारों का चयन हो पायेगा. ऐसे में हो सकता है कि आयोग ग्रुप डी का रिजल्ट आंतरिक तौर पर तैयार रखे और आवश्यकता होने पर इसे जारी किया जा सके.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!