हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज, पढ़ें पार्टियों का मास्टर प्लान

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनाव 2024 और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अभी चुनाव में करीब डेढ़ साल का वक्त है लेकिन हरियाणा के राजनीतिक दलों ने अभी से अपना होमवर्क करना शुरू कर दिया है. हरियाणा के माहौल में अभी से ही चुनावी शोर गूंजने लगा है. क्या सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और जेजेपी? क्या विपक्षी दल कांग्रेस, इनेलो और आप? यहां तक कि एनसीपी भी इस अखाड़े में उतर चुकी है.

sarpanch election chunav

बीजेपी 2024 का रोड मैप

हरियाणा में सत्ता पर काबिज बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसके लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पार्टी के अध्यक्ष ओपी धनखड़ हजारों की संख्या में जनता दरबार में जुटे हुए हैं. केंद्रीय नेता होने के बहाने वह हरियाणा में चुनावी रंग गहराने जा रहे हैं.

इसके तहत, देश के गृह मंत्री अमित शाह सबसे पहले 29 जनवरी को गोहाना में रैली करेंगे. यहां वह संगठन के लोगों से रूबरू भी होंगे. पार्टी नेताओं के मुताबिक आने वाले दिनों में इस तरह के और कार्यक्रम होने वाले हैं. पार्टी का कार्यक्रम हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य योजना चिरायु के लाभार्थियों तक पहुंचना है.

पार्टी ने हरियाणा में 4 लाख पन्ना प्रमुख बनाने का लक्ष्य रखा है. पार्टी के स्थापना दिवस 6 अप्रैल तक सबकी कार्यशाला आयोजित करने का भी लक्ष्य रखा गया है. साथ ही, पार्टी 3 फरवरी को हरियाणा में बड़े पैमाने पर संत रविदास की जयंती मना रही है और तीन बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है यानी पार्टी आने वाले दिनों में कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन कर लोकसभा चुनाव के लिए मजबूती से मैदान में उतर रही है.

जननायक जनता पार्टी का चुनावी प्लान

हरियाणा में सत्ता में काबिज बीजेपी की सहयोगी जननायक जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इसके लिए, पार्टी पदाधिकारियों की लगातार मंत्रणा चल रही है और लगातार संगठन की बैठकें हो रही हैं. चुनाव से पहले माहौल को महसूस करने के लिए खुद पार्टी के नेता भी लोगों के बीच जा रहे हैं. इतना ही नहीं, बीजेपी और जजपा मार्च के महीने में संयुक्त रैली करने की भी तैयारी कर रही है.

इसके सहारे दोनों दल जनता को यह संदेश देने की कोशिश करेंगे कि आने वाले चुनाव में दोनों मजबूत सहयोगी के तौर पर चुनावी मैदान में उतरेंगे. पार्टी के नेता भी अक्सर संकेत देते हैं कि बीजेपी- जेजेपी गठबंधन जारी रहेगा यानी 2024 में भी ये दोनों मिलकर चुनाव लड़ेंगे. फरवरी में पार्टी की जनरल बॉडी मीटिंग भी होगी, जिसके बाद जेजेपी चुनावी गियर में दिखेगी.

सत्ता में वापसी के लिए पुरजोर कोशिश कर रही कांग्रेस

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. पिछले दो चुनावों से सत्ता से बाहर कांग्रेस पार्टी वापसी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सहारे जहां पार्टी जमीनी स्तर पर अपनी छाप छोड़ने की कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी ओर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाकर पार्टी लोगों का मूड अपने पक्ष में करने की पूरी कोशिश कर रही है.

पार्टी के नेता भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, महंगाई, बढ़ते अपराध और नशे जैसे मुद्दों पर जनता के बीच जाने की तैयारी कर रहे हैं. कांग्रेस जल्द- ही हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम शुरू करने जा रही है. इसके लिए, 25 जनवरी को पार्टी की बैठक भी होने जा रही है. हरियाणा कांग्रेस इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है यानी 2024 में माहौल को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए कांग्रेस जमीनी स्तर पर पूरी ताकत झोंक रही है.

इनेलो का चुनावी प्लान

इंडियन नेशनल लोकदल लंबे समय से हरियाणा में सत्ता में वापसी के लिए संघर्ष कर रहा है फिलहाल एक विधायक वाली पार्टी फिर से खुद को हरियाणा की एक मजबूत क्षेत्रीय पार्टी बनाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए, पार्टी हाईटेक मोड में काम करने जा रही है. पार्टी ने यूथ इनेलो नाम से एक ऐप भी लॉन्च किया है. इस एप के जरिए इनेलो की युवा कार्यकारिणी भी बनेगी.

पार्टी की परिवर्तन पद यात्रा की सारी जानकारी भी इसी एप पर होगी. इनेलो के सभी प्रकोष्ठ बने हैं. उन सभी का विवरण भी इस एप में साझा किया जाएगा. अभय चौटाला की यह इनेलो परिवर्तन पद यात्रा हरियाणा विधानसभा चुनाव से करीब 20 महीने पहले शुरू हो रही है. यह इनेलो परिवर्तन पद यात्रा 20 फरवरी से शुरू होगी और यात्रा करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!