हरियाणा में नगर परिषद और नगर पालिकाओ में बनेगी प्रॉपर्टी आईडी, पंचायत करेंगी लेखा-जोखा तैयार

चंडीगढ़ । हरियाणा के नगर परिषद और नगर पालिका क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी बनेगी. बता दें कि यह प्रॉपर्टी आईडी अगले 6 महीने में बन जाएगी. इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायती और सरकारी जमीनों की भी रिपोर्ट बनेगी. इसके साथ इन जमीनों पर हुए निर्माणों का विवरण भी तैयार किया जाएगा.

dushant chautala

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दिए निर्देश

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने जिला उपायुक्तों व राजस्व अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिया है. वही दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के सभी 73 नगर परिषद व नगर पालिका क्षेत्रों में भी प्रॉपर्टी आईडी बनाई जाएगी. यह कार्य तकरीबन 6 महीने में पूरा कर लिया जाएगा. इसके अलावा अगले 15 दिनों में गांव की पंचायत,सरकारी व उनकी जमीनों पर बने निर्माण की रिपोर्ट बनाएगी,  ताकि स्वामित्व योजना के तहत उनकी प्रॉपर्टी आईडी बनाई जा सके. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला उपायुक्तों के साथ बैठक की.

उन्होंने स्वामित्व योजना की विस्तृत समीक्षा की. चौटाला ने कहा कि गांवों में इस कार्य को तेजी से करने के लिए अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए. पंचायती जमीन पर निर्मित स्कूलों, धर्मशाला,खेल मैदान,मेला ग्राउंड या कोई अन्य भवन संपत्तियों का भी रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा. उन्होंने सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे प्रॉपर्टी के विवादों को प्राथमिकता और तत्परता से निपटाए. विवादों का वर्गीकरण करें जिससे उनके समाधान का आसान तरीका निकाला जा सके. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन के कार्य में तेजी लाते हुए 3 महीने में मैपिंग का कार्य पूरा किया जाना चाहिए. बता दे कि बैठक में डीजी लाकर, मॉडर्न रिकॉर्ड रूम, ऑनलाइन जमाबंदी करने सहित राजस्व विभाग से संबंधित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!