हरियाणा में बजा पंचायत चुनावों का बिगुल, पहले चरण में इन 10 जिलों में होगी वोटिंग; पढ़े शेड्यूल

चंडीगढ़ | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लड़ने के इच्छुक लोगों का इंतजार आज खत्म हो गया है. शुक्रवार यानि आज स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा चुनाव तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. जिला परिषद और ब्लॉक समिति के लिए 30 अक्टूबर को वोटिंग तथा सरपंच व पंच के लिए 2 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. पहले चरण में हरियाणा के 10 जिलों में चुनाव होंगे.

Haryana Panchayat Election 2022

पहले चरण में जिन 10 जिलों में चुनाव होंगे, उनमें पंचकूला, यमुनानगर, पानीपत, कैथल, भिवानी, महेन्द्रगढ़, नूंह, झज्जर, फतेहाबाद व जींद जिले को शामिल किया गया है. वहीं अन्य जिलों के लिए शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा. हरियाणा के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव दो चरणों में होंगे. जिला परिषद, ब्लॉक समिति व सरपंच के वोट EVM से जबकि पंच का चुनाव बैलेट पेपर से होगा.

बता दें स्टेट इलेक्शन कमीशन द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार,14 से 19 अक्तूबर तक नॉमिनेशन भरे जाएंगे. 20 अक्तूबर को नॉमिनेशन की छंटनी होगी और 21 अक्तूबर तक नॉमिनेशन वापस लिए जा सकते हैं. प्रदेश में 6226 ग्राम पंचायतें है. चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि स्टाफ की कमी व सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए दो चरणों में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव करवाने का फैसला लिया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!